शिमला: देश में छठे चुनाव का मतदान जारी है. हिमाचल में 19 अप्रैल को चारों सीटों पर सातवें चरण में मतदान होगा. बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय और दूसरी पार्टियों के प्रत्याशी भी जीत के लिए पूरा जोर लगा रहा है.
ये भी पढ़ें: रामपुर में 'वरदान' बनी बारिश, किसानों-बागवानों के चेहरों पर छाई रौनक
कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर बड़े स्टार प्रचारकों ने मोर्चा संभाला हुआ है. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी अपने दम पर ही मोर्चा संभाले हुए हैं. शिमला संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रवि कुमार भी इन दिनों जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान रवि कुमार ने ठियोग में जनता से वोट मांगे. इसी बीच उन्होंने कांग्रेस व बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 30 सालों से कांग्रेस और भाजपा ने लोगों के हितों को अनदेखा कर परिवार वाद को बढ़ावा दिया है.
ये भी पढ़ें: सबसे अमीर कैंडिडेट ने किन्नौर में किया चुनाव प्रचार, कहा- लोगों का मिल रहा भरपूर सहयोग
निर्दलीय प्रत्याशी रवि कुमार ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के सासंदों के राज में सड़क, अस्पताल की हालत खस्ता है. उन्होंने बताया कि वो इस बार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करके जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.