ETV Bharat / city

रामपुर पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए नाके, लोगों से करवाया जा रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन

सोमवार को रामपुर मंडल के अंतर्गत आने वाली देव नगर पंचायत में भदराश ब्रंदली सड़क पर रामपुर पुलिस ने नाका लगाया. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के लोगों पर विशेष नजर रखी गई कि कोई बिना मास्क पहने तो नहीं घूम रहा है. इसके साथ ही सड़क पर आने जाने वाले वाहनों की भी चेकिंग की गई.

रामपुर पुलिस
रामपुर पुलिस
author img

By

Published : May 24, 2021, 6:30 PM IST

रामपुर बुशहर: रमपुर उपमंडल में कोरोना का सख्ती से पालन हो इसके लिए अब ग्रामीण क्षेत्र में भी पुलिस ने नाका लगाना व गश्त करना शुरू कर दिया.

वहीं, सोमवार को रामपुर मंडल के अंतर्गत आने वाली देव नगर पंचायत में भदराश ब्रंदली सड़क पर रामपुर पुलिस ने नाका लगाया. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के लोगों पर विशेष नजर रखी गई कि कोई बिना मास्क पहन कर तो नहीं घूम रहा है. इसके साथ ही सड़क पर आने जाने वाले वाहनों की भी चेकिंग की गई. पुलिस लगातार यह देख रही है कि वाहन में लोग कितनी सवारियां लेकर चल रहे हैं.

ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस टीम कर रही गश्त

जानकारी देते हुए पुलिस जवानों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस अब ग्रामीण क्षेत्र में जाकर गश्त कर रही है. इस दौरान गाइडलाइंस का पालन न करने वालों के चालान भी किए गए हैं.

नाके के दौरान 5 लोगों के काटे गए चालान

उन्होंने बताया कि सोमवार को बिना मास्क घूम रहे पांच लोगों के चालान किए गए. साथ ही नीजी वाहनों में 50 प्रतिशत से अधिक सवारियां बैठाने वालों के चालान किए जा रहे हैं. वहीं, उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि फिर से इस तरह के मामले सामने नहीं आने चाहिए अन्यथा भविष्य में भी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जून महीने से महंगा मिलेगा सरसों का तेल

रामपुर बुशहर: रमपुर उपमंडल में कोरोना का सख्ती से पालन हो इसके लिए अब ग्रामीण क्षेत्र में भी पुलिस ने नाका लगाना व गश्त करना शुरू कर दिया.

वहीं, सोमवार को रामपुर मंडल के अंतर्गत आने वाली देव नगर पंचायत में भदराश ब्रंदली सड़क पर रामपुर पुलिस ने नाका लगाया. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के लोगों पर विशेष नजर रखी गई कि कोई बिना मास्क पहन कर तो नहीं घूम रहा है. इसके साथ ही सड़क पर आने जाने वाले वाहनों की भी चेकिंग की गई. पुलिस लगातार यह देख रही है कि वाहन में लोग कितनी सवारियां लेकर चल रहे हैं.

ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस टीम कर रही गश्त

जानकारी देते हुए पुलिस जवानों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस अब ग्रामीण क्षेत्र में जाकर गश्त कर रही है. इस दौरान गाइडलाइंस का पालन न करने वालों के चालान भी किए गए हैं.

नाके के दौरान 5 लोगों के काटे गए चालान

उन्होंने बताया कि सोमवार को बिना मास्क घूम रहे पांच लोगों के चालान किए गए. साथ ही नीजी वाहनों में 50 प्रतिशत से अधिक सवारियां बैठाने वालों के चालान किए जा रहे हैं. वहीं, उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि फिर से इस तरह के मामले सामने नहीं आने चाहिए अन्यथा भविष्य में भी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जून महीने से महंगा मिलेगा सरसों का तेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.