ETV Bharat / city

हिमाचल कांग्रेस में गुटबाजी: रामलाल ठाकुर बोले- अपनी हार के लिए खुद जिम्मेदार होगी कांग्रेस

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 7:09 PM IST

हिमाचल कांग्रेस में अब गुटबाजी साफ तौर पर देखने को मिल रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर अपने इस्तीफे पर अडिग (Ramlal Thakur resignation) हैं. उनका कहना है कि हिमाचल कांग्रेस गुटबाजी बहुत ज्यादा हावी हो चुकी है. अपने-अपने चहेतों को रेवड़ियों की तरह पद बांटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो अपनी हार के लिए कांग्रेस (Himachal Pradesh congress) खुद ही जिम्मेदार होगी. पढ़ें पूरी खबर...

रामलाल ठाकुर
रामलाल ठाकुर

शिमला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर अपने इस्तीफे पर अडिग (Ramlal Thakur resignation) हैं. बीते दिनों बिलापसुर में रामलाल ठाकुर ने पार्टी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. वहीं सोमवार को शिमला पहुंच कर रामलाल ठाकुर ने प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व को निशाने (Ramlal Thakur on Himachal congress) पर लेते हुए कांग्रेस पार्टी के अंदर गुटबाजी को हावी करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उदयपुर चिंतन शिविर में जो संकल्प पारित किए गए थे, उसकी कांग्रेस पार्टी कहीं भी पालना नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर में एक व्यक्ति एक पद की बात हुई थी. लेकिन पार्टी के अंदर उसे लागू नहीं किया जा रहा है. रामलाल ठाकुर ने कहा कि वे एक मिनट के लिए भी पार्टी के उपाध्यक्ष पद पर नहीं रहना चाहते हैं. उन्होंने पार्टी हाईकमान को इस्तीफा भेजा है. रामलाल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस गुटबाजी बहुत ज्यादा हावी (Himachal congress conflict) हो चुकी है. अपने-अपने चहेतों को रेवड़ियों की तरह पद बांटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पद देने से पहले व्यक्ति के बैकग्राउंड के बारे में छानबीन की जानी चाहिए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर.

उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस पार्टी को जिताना चाहते हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी खुद ही हराने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एकजुट होकर चुनाव लड़ना पड़ेगा. तभी जीत दर्ज की जा सकती है. उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान को भी सोच समझ कर पदों पर नियुक्ति देनी चाहिए. पहले दो-चार उपाध्यक्ष होते थे. लेकिन अब 40 लोगों को उपाध्यक्ष महासचिव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो अपनी हार के लिए कांग्रेस (Himachal Pradesh congress) खुद ही जिम्मेदार होगी.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह पर टिप्पणी से भड़के विक्रमादित्य सिंह, CM जयराम को लक्ष्मण रेखा पार न करने की दी नसीहत

शिमला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर अपने इस्तीफे पर अडिग (Ramlal Thakur resignation) हैं. बीते दिनों बिलापसुर में रामलाल ठाकुर ने पार्टी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. वहीं सोमवार को शिमला पहुंच कर रामलाल ठाकुर ने प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व को निशाने (Ramlal Thakur on Himachal congress) पर लेते हुए कांग्रेस पार्टी के अंदर गुटबाजी को हावी करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उदयपुर चिंतन शिविर में जो संकल्प पारित किए गए थे, उसकी कांग्रेस पार्टी कहीं भी पालना नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर में एक व्यक्ति एक पद की बात हुई थी. लेकिन पार्टी के अंदर उसे लागू नहीं किया जा रहा है. रामलाल ठाकुर ने कहा कि वे एक मिनट के लिए भी पार्टी के उपाध्यक्ष पद पर नहीं रहना चाहते हैं. उन्होंने पार्टी हाईकमान को इस्तीफा भेजा है. रामलाल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस गुटबाजी बहुत ज्यादा हावी (Himachal congress conflict) हो चुकी है. अपने-अपने चहेतों को रेवड़ियों की तरह पद बांटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पद देने से पहले व्यक्ति के बैकग्राउंड के बारे में छानबीन की जानी चाहिए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर.

उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस पार्टी को जिताना चाहते हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी खुद ही हराने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एकजुट होकर चुनाव लड़ना पड़ेगा. तभी जीत दर्ज की जा सकती है. उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान को भी सोच समझ कर पदों पर नियुक्ति देनी चाहिए. पहले दो-चार उपाध्यक्ष होते थे. लेकिन अब 40 लोगों को उपाध्यक्ष महासचिव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो अपनी हार के लिए कांग्रेस (Himachal Pradesh congress) खुद ही जिम्मेदार होगी.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह पर टिप्पणी से भड़के विक्रमादित्य सिंह, CM जयराम को लक्ष्मण रेखा पार न करने की दी नसीहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.