शिमला: पूर्व में भाजपा के सांसद और कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. राजन सुशांत ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हिमाचल भाजपा और कांग्रेस पर वार किया है. राजन सुशांत ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी और कैप्टन अमरिंदर सिंह का इतिहास दोहराएंगे. राजन सुशांत ने कांग्रेस को भी जमकर कोसा और कहा कि अपनी नाकामियों के कारण कांग्रेस देश के राजनीतिक पटल से ओझल हो गई है.
डॉक्टर सुशांत ने कहा कि हिमाचल की जनता भाजपा और (Rajan sushant targeted BJP and Congress) कांग्रेस के फ्रेंडली मैच से दुखी हो चुकी है. इस बार हिमाचल संयुक्त मंच जनता को विकल्प देगा. डॉक्टर राजन सुशांत ने कहा कि कांग्रेस इस भ्रम में है कि भाजपा के बाद उन्हें खुद ही सत्ता मिल जाएगी, लेकिन वास्तव में कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. इतना सब होने के बावजूद भी वर्तमान समय में प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से कई नेता मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है. प्रदेश की जनता एक नए विकल्प की तलाश में है.
ऐसे में अगर पूरे देश की दृष्टि से देखें तो आम आदमी पार्टी की स्थिति ठीक (Rajan Sushant on Aam Aadmi Party) नहीं है और हिमाचल प्रदेश में भी उनको कोई विशेष समर्थन नहीं मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से हैं और वर्तमान में हिमाचल में आम आदमी पार्टी का जितना भी ढांचा खड़ा हुआ है उसका 90 प्रतिशत उनके द्वारा ही खड़ा किया गया है.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस व भाजपा के बीच विधानसभा चुनावों में मुकाबला, पहाड़ पर फूलेंगी 'आप' की सांसें: सुधीर शर्मा