ETV Bharat / city

हिमाचल के कई हिस्सों में आफत बनी बारिश, टूटा 15 साल का रिकॉर्ड

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 7:32 AM IST

Updated : Aug 1, 2021, 9:38 AM IST

हिमाचल प्रदेश में जुलाई महीने की बारिश ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले जुलाई 2005 में प्रदेश में सामान्य से 7 फीसदी 309 मिलीमीटर अधिक बारिश हुई थी. मौसम विभाग के निदेशक (director of meteorological department) सुरेंद्र पाल ने कहा कि जुलाई माह में इस बार प्रदेश में मानसून के दौरान अच्छी बारिश हुई है. हालांकि बारिश से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी नुकसान भी हुआ है.

rain in Himachal Pradesh
हिमाचल में 2005 के बाद सबसे अधिक बारिश.

शिमला: हिमाचल में इस साल मानसून (Monsoon in Himachal) में जम कर बारिश हो रही है. 1 से 31 जुलाई तक प्रदेश में 289 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जुलाई महीने की बारिश ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले जुलाई 2005 में प्रदेश में सामान्य से 7 फीसदी 309 मिलीमीटर अधिक बारिश हुई थी. जुलाई महीने में बारिश सामान्य से 6 फीसदी अधिक है. इस अवधि में सामान्य बारिश 273 मिलीमीटर मानी गई है.

मौसम विभाग (Meteorological Department) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2021 के दौरान 12 जिलों में से जिला कुल्लू में सबसे अधिक बारिश हुई जबकि हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और ऊना जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं, बिलासपुर, चम्बा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, सिरमौर और सोलन जिलों में बारिश सामान्य से कम रही है, जुलाई महीने में भारी वर्षा के 12 स्पेल हुए हैं, इस दौरान 11, 12, 16, 19, 20, 25, 26, 27, 28, 29, 30 और 31 जुलाई को भारी बारिश दर्ज हुई है.

प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum temperature in Himachal Pradesh) 9 जुलाई को ऊना में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई में कुल्लू में सामान्य से 90 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई. लाहौल-स्पीति ऐसा जिला है, जहां सामान्य से 50 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई है. चम्बा में सामान्य से 32 फीसदी कम बारिश हुई. इसके अलावा सोलन में सामान्य से 14 फीसदी, सिरमौर में सामान्य से 13 फीसदी, किन्नौर में सामान्य से 6 फीसदी और बिलासपुर में सामान्य से 1 फीसदी कम बारिश रही.

वहीं, अगले दो दिनों में तक प्रदेश में बारिश (rain in Himachal Pradesh) का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आगामी 2 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसे लेकर मैदानी एवं मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में येलो अलर्ट (Yellow alert in central mountainous areas) जारी किया गया है. प्रदेश में 6 अगस्त तक मौसम के खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर आम लोगों और सैलानियों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है.

मौसम विभाग के निदेशक (director of meteorological department) सुरेंद्र पाल ने कहा कि जुलाई माह में इस बार प्रदेश में मानसून के दौरान अच्छी बारिश हुई है. प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हुई. जुलाई माह में 15 साल बाद सबसे अधिक बारिश हुई है और आगामी दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 परीक्षण में हिमाचल में No.1 बना सोलन, जीवनधारा वैन के जरिए लोगों को ऐसे कर रहे जागरूक

ये भी पढ़ें: सेब से समृद्धि: यहां बसती है साक्षात लक्ष्मी, क्यारी और मड़ावग सेब के कारण रहे हैं एशिया के सबसे अमीर गांव

शिमला: हिमाचल में इस साल मानसून (Monsoon in Himachal) में जम कर बारिश हो रही है. 1 से 31 जुलाई तक प्रदेश में 289 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जुलाई महीने की बारिश ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले जुलाई 2005 में प्रदेश में सामान्य से 7 फीसदी 309 मिलीमीटर अधिक बारिश हुई थी. जुलाई महीने में बारिश सामान्य से 6 फीसदी अधिक है. इस अवधि में सामान्य बारिश 273 मिलीमीटर मानी गई है.

मौसम विभाग (Meteorological Department) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2021 के दौरान 12 जिलों में से जिला कुल्लू में सबसे अधिक बारिश हुई जबकि हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और ऊना जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं, बिलासपुर, चम्बा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, सिरमौर और सोलन जिलों में बारिश सामान्य से कम रही है, जुलाई महीने में भारी वर्षा के 12 स्पेल हुए हैं, इस दौरान 11, 12, 16, 19, 20, 25, 26, 27, 28, 29, 30 और 31 जुलाई को भारी बारिश दर्ज हुई है.

प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum temperature in Himachal Pradesh) 9 जुलाई को ऊना में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई में कुल्लू में सामान्य से 90 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई. लाहौल-स्पीति ऐसा जिला है, जहां सामान्य से 50 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई है. चम्बा में सामान्य से 32 फीसदी कम बारिश हुई. इसके अलावा सोलन में सामान्य से 14 फीसदी, सिरमौर में सामान्य से 13 फीसदी, किन्नौर में सामान्य से 6 फीसदी और बिलासपुर में सामान्य से 1 फीसदी कम बारिश रही.

वहीं, अगले दो दिनों में तक प्रदेश में बारिश (rain in Himachal Pradesh) का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आगामी 2 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसे लेकर मैदानी एवं मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में येलो अलर्ट (Yellow alert in central mountainous areas) जारी किया गया है. प्रदेश में 6 अगस्त तक मौसम के खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर आम लोगों और सैलानियों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है.

मौसम विभाग के निदेशक (director of meteorological department) सुरेंद्र पाल ने कहा कि जुलाई माह में इस बार प्रदेश में मानसून के दौरान अच्छी बारिश हुई है. प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हुई. जुलाई माह में 15 साल बाद सबसे अधिक बारिश हुई है और आगामी दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 परीक्षण में हिमाचल में No.1 बना सोलन, जीवनधारा वैन के जरिए लोगों को ऐसे कर रहे जागरूक

ये भी पढ़ें: सेब से समृद्धि: यहां बसती है साक्षात लक्ष्मी, क्यारी और मड़ावग सेब के कारण रहे हैं एशिया के सबसे अमीर गांव

Last Updated : Aug 1, 2021, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.