किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है, जिले के कई इलाकों में गुरुवार की रात से बारिश हो रही है. ऐसे में जिला के निचले इलाकों में रह रहे लोगों के काम प्रभावित हुआ है.
ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी से पूरे जिले के तापमान में भारी गिरावट आई है, जिसके चलते लोग घर में रहने पर मजबूर हो गए हैं. बारिश से खेतों में नमी जरूर आई है लेकिन सेब के पेड़ों में लगे फूलों को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में किसानों के माथे पर चिंता साफ नजर आ रही है.
बता दें कि इन दिनों जिले के निचले क्षेत्रों में सेब के बागीचों में फ्लॉवरिंग आ चुकी है और ज्यादा ठंड से सेब की फ्लॉवरिंग में दिक्कत भी आ सकती है. ऐसे में आने वाली सेब की फसल पर इसका प्रभाव पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे शरारती तत्व, DC ने दी कार्रवाई करने की चेतावनी