शिमला: मानसून के दस्तक देने के बाद राजधानी सहित प्रदेश भर में बारिश का दौर शुरू हो गया है. बारिश के बाद तापमान में काफी गिरवट भी दर्ज की गई है. साथ ही मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है.
शिमला में सुबह से बारिश का दौर शुरू हुआ है, जिसके चलते सुबह बच्चों को स्कूल और लोगों को बाहर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. राजधानी सहित कई जिलों में गुरुवार को तेज बारिश होने की संभावना है. बारिश होने से निचले क्षेत्र के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है.
बता दें कि प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. हालांकि प्रदेश के कई इलाकों में दो दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दे थी, लेकिन कई जिलों में गुरुवार को बारिश का दौर जारी रहा. बरसात होने से नदी-नाले भी उफान पर आने से जिला प्रशासन ने लोगों को नदी नालों के आसपास न जाने की चेतावनी भी जारी की जा रही है.