शिमलाः कांग्रेस के राष्ट्रीय राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो ऊना जिले में कांग्रेस की रैली के दौरान का है. इस वीडियो में हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ठीक करते दिख रहे हैं.
दरअसल शुक्रवार को ऊना के झलेड़ा पुलिस ग्राउंड में राहुल गांधी की रैली थी. इस दौरान उनका हेलीकॉप्टर जब सलोह हेलीपैड पर उतरा तो दरवाजे में अचानक से एक तकनीकी खराबी आ गई. हेलीकॉप्टर के लैंड करते ही उसका डोर फ्रीज हो गया.
पढ़ेंः सुरक्षा घेरा तोड़कर आम लोगों के घर पहुंचे राहुल गांधी, बच्चों के साथ ली सेल्फी
लैंड होने के बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से उतर तो गए, लेकिन दरवाजा बंद नहीं हो रहा था. इस दौरान पायलट उस दरवाजे को ठीक करने लगे और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी उनकी मदद में जुट गए. जिसकी थोड़ी ही देर में समस्या हल हो गई.
वीडियो राहुल गांधी के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. राहुल गांधी के इस वीडियो को अब तक 45 हजार लाइक, 7,145 शेयर और एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खामी को दूर करते हुए राहुल गांधी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः ऊना में बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी, वीरभद्र सिंह को बताया राजनीतिक गुरु