ETV Bharat / city

कोरोना की सफाई! बचाव ही सबसे बड़ी दवाई, बसों की सेनेटाइजेशन के साथ ATM की भी होगी 'धुलाई' - हिमाचल में कोरोना मामले

हिमाचल में कोरोना से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. हिमाचल सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरी एहतियात बरत रही है. सीएम जयराम ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई एडवायजरी को प्रभावी ढंग से लागू किया गया.

Public places sanitized in Himachal
atm to be sanitized in himachal
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 2:00 PM IST

शिमला: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से सामने आए हैं. लद्दाख में सेना के एक जवान को भी संक्रमित पाया गया है. नए मामलों के पुष्टि होने के बाद भारत में संक्रमितों की संख्या 147 हो गई है, जिसमें 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं.

अभी तक हिमाचल में कोरोना से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. हिमाचल सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरी एहतियात बरत रही है. सीएम जयराम ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई एडवायजरी को प्रभावी ढंग से लागू किया गया. हिमाचल सरकार इस वायरस से निपटने के लिए संजीदा है.

सीएम जयराम ने कहा कि सरकार ने एटीएम बूथ को सेनिटाइज करने का निर्णय लिया है. एटीएम मशीन को हर उपभोक्ता के इस्तेमाल करने के बाद सेनिटाइज किया जाएगा. साथ ही राशन डिपो में उपभोक्ताओं को पॉस मशीनों से राशन लेने में भी छूट दी गई है. इसके साथ ही परिवहन निगम, निजी और बाहरी राज्यों से आने वाली बसों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

बस स्टैंड पर परिवहन विभाग और बस ऑपरेटर्स बसों को सेनेटाइज कर रहे हैं. बस अड्डे में यात्रियों की भीड़ थोड़ी कम हो रही है, लेकिन हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. मामले को लेकर आरएम एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चड्डा ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए धर्मशाला में सरकारी और निजी सहित बाहरी राज्यों की बसों की सेनेटाइजेशन शुरू की है. सुबह से लेकर रात तक नियमित तौर पर प्रतिदिन सेनेटाइजेशन की जाएगी. छिड़काव के लिए सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है.

बता दें कि मंगलवार को कोरोना वायरस से भारत में एक और मौत हुई, जिससे मृतकों की कुल संख्या तीन हो गई. बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित 14 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर भी जा चुके हैं. भारत में संक्रमितों की संख्या 147 हो गई है, जिसमें 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना का खौफ! बंद हुए मां ज्वाला के कपाट, प्रशासन ने लोगों से की सहयोग की अपील

शिमला: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से सामने आए हैं. लद्दाख में सेना के एक जवान को भी संक्रमित पाया गया है. नए मामलों के पुष्टि होने के बाद भारत में संक्रमितों की संख्या 147 हो गई है, जिसमें 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं.

अभी तक हिमाचल में कोरोना से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. हिमाचल सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरी एहतियात बरत रही है. सीएम जयराम ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई एडवायजरी को प्रभावी ढंग से लागू किया गया. हिमाचल सरकार इस वायरस से निपटने के लिए संजीदा है.

सीएम जयराम ने कहा कि सरकार ने एटीएम बूथ को सेनिटाइज करने का निर्णय लिया है. एटीएम मशीन को हर उपभोक्ता के इस्तेमाल करने के बाद सेनिटाइज किया जाएगा. साथ ही राशन डिपो में उपभोक्ताओं को पॉस मशीनों से राशन लेने में भी छूट दी गई है. इसके साथ ही परिवहन निगम, निजी और बाहरी राज्यों से आने वाली बसों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

बस स्टैंड पर परिवहन विभाग और बस ऑपरेटर्स बसों को सेनेटाइज कर रहे हैं. बस अड्डे में यात्रियों की भीड़ थोड़ी कम हो रही है, लेकिन हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. मामले को लेकर आरएम एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चड्डा ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए धर्मशाला में सरकारी और निजी सहित बाहरी राज्यों की बसों की सेनेटाइजेशन शुरू की है. सुबह से लेकर रात तक नियमित तौर पर प्रतिदिन सेनेटाइजेशन की जाएगी. छिड़काव के लिए सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है.

बता दें कि मंगलवार को कोरोना वायरस से भारत में एक और मौत हुई, जिससे मृतकों की कुल संख्या तीन हो गई. बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित 14 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर भी जा चुके हैं. भारत में संक्रमितों की संख्या 147 हो गई है, जिसमें 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना का खौफ! बंद हुए मां ज्वाला के कपाट, प्रशासन ने लोगों से की सहयोग की अपील

Last Updated : Mar 18, 2020, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.