शिमलाः प्रदेश के स्कूलों में अनुबंध आधार पर सेवाएं दे रहे 6 हजार के करीब पीटीए शिक्षकों को हर साल सरकार की ओर से दी जाने वाली इंक्रीमेंट का इंतजार है. बीते वर्ष से लेकर अभी तक इन शिक्षकों को यह इंक्रीमेंट सरकार की ओर से नहीं दी गई है. जिसका अब पीटीए शिक्षक विरोध जता रहे हैं.
नियमों के तहत 3 फीसदी की इंक्रीमेंट इन शिक्षकों के वेतन की जानी है. वहीं, उसे फिक्स्ड सैलरी का बहाना बना कर पीटीए शिक्षकों को जारी नहीं किया जा रहा है, ना केवल पीटीए बल्कि पैट शिक्षकों को भी यह इंक्रीमेंट जारी नहीं कि जा रही है जिससे अब शिक्षक सरकार से खासे निराश हैं.
पीटीए अनुबंध संघ के अध्यक्ष बोविल ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में 6 हजार पीटीए शिक्षक वर्ष 2015 में अनुबंध पर आए और तब शर्तों के तहत उन्हें प्रति वर्ष 3 फीसदी इंक्रीमेंट मिलती थी. वहीं, पिछले वर्ष जब सरकार की ओर से पीटीए को 144 फीसदी डीए के रूप में आर्थिक लाभ दिया गया तो उस समय सरकार और शिक्षा विभाग ने पीटीए की इंक्रीमेंट जो कि 1740 रुपये के आसपास थी उसे समाप्त कर दिया जो किसी भी तरह तर्क संगत नहीं है.
उन्होंने कहा कि जिस समय डीए दिया गया तो उस समय मुख्यमंत्री के साथ ही शिक्षा मंत्री ने उन्हें यह विश्वास दिलवाया गया था कि उन्हें रनिंग स्केल देने के साथ ही डीए बढ़ेगा. बावजूद इसके उन्हें जो इंक्रीमेंट मिलनी चाहिए थी उसे भी पीटीए शिक्षकों की फिक्स्ड सैलरी का बहाना बना कर रोका जा रहा है.
वहीं, पीटीए के साथ पैट शिक्षक भी वेतन में 3 फ़ीसदी इंक्रीमेंट की मांग सरकार से कर रहे है. वर्ष 2017 में जारी की थी. वहीं, पैट शिक्षकों को इन्क्रीमैंट देने की अधिसूचना पैट शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने वर्ष 2017 में इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी, लेकिन शिक्षकों को 2018 में यह वेतन वृद्धि दी गई.बता दें कि सरकार ने पैट शिक्षकों के वेतन को 27,000 रुपये प्रति माह फिक्स किया है.
ये भी पढ़ेः धर्मशाला स्टेडियम पहुंचे स्टीव वॉ, महिला खिलाड़ियों के साथ खेला क्रिकेट