शिमला: 'समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन' थीम को लेकर देश भर में मंगलवार को 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. हिमाचल में भी सभी जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजधानी शिमला के बचत भवन में भी प्रदेश निर्वाचन विभाग की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. इस मौके पर नए मतदाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान देश निर्माण में अहम योगदान अदा करता है और युवाओं की इसमें ज्यादा से ज्यादा भागीदारी होना बहुत जरूरी है. इसलिए 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में पंजीकरण करके मतदान प्रक्रिया में आगे बढ़ कर भाग लेना चाहिए.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया है. कार्यक्रम में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए और नए मतदाता को सम्मानित करने के साथ ही, मतदान के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में शामिल नए मतदाताओं को उपायुक्त ने वोटर कार्ड भी वितरित किये. कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग के कार्यकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिलीप नेगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: वीरता पुरस्कार: हिमाचल पुलिस के ये 5 अधिकारी, कर्मचारी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित