शिमला: हिमाचल में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए लंबे समय बाद खुशखबरी आई है. लोक सेवा आयोग ने कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर (Posts of Assistant Professor in Himachal) के 548 पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अधिसूचना के अनुसार 26 मई तक इन पदों की भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. अधिसूचना के अनुसार गणित विषय 35, हिंदी में 41, राजनीतिक शास्त्र में 47, सोशलॉजी में 11, कॉमर्स में 67, अर्थशास्त्र में 39, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में आठ पद भरे जाएंगे.
इसके अलावा संस्कृत में 17, म्यूजिक में 24, केमिस्ट्री में 37, म्यूजिक वोकल में 16, जूलॉजी में 22, भूगोल में 12, फिजिक्स में 40 पदों, बॉटनी में 24, फिजिकल एजूकेशन में सात, एजूकेशन में तीन, अंग्रेजी में 50, इतिहास में 37, फिलाॅिसफी में पांच, साइकॉलॉजी में पांच, टूर एंड ट्रेवल में तीन और कॉमर्शियल आर्ट, होम साइंस, जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन में एक-एक पद भरा जाएगा. इस बार असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में कुछ बदलाव भी किया गया है. स्क्रीनिंग टेस्ट 2 घंटे का होगा और कुल 100 प्रश्न हल करने होंगे. जिसमें 70 प्रशन विषय के होंगे.
इसके अलावा 7 प्रश्न अंग्रेजी और 7 प्रश्न हिंदी विषय के होंगे. परीक्षा में 8 प्रश्न हिमाचल प्रदेश के जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर से संबंधित तथा 8 प्रश्न की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर से संबंधित होंगे. लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रतन ने बताया कि शुक्रवार को आवेदन करने के लिए लोक सेवा आयोग की वेबसाइट (Himachal Pradesh Public service Commission) पर लिंक खुल जाएगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज कैडर (Assistant Professor recruitment in Himachal) के लिए बेरोजगार युवा लंबे समय से परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे और अब जाकर अधिसूचना जारी होने पर युवाओं ने राहत की सांस ली है.