ETV Bharat / city

निजी स्कूल नहीं दे रहे फीस से जुड़ी जानकारी, शिमला में मात्र 4 स्कूलों ने किया निर्देशों का पालन

author img

By

Published : May 28, 2020, 10:27 PM IST

जिला उपनिदेशक राजेश्वरी बत्ता ने कहा है कि जिला शिमला से भी अभी तक मात्र चार ही स्कूलों ने संबंधित जानकारी उपनिदेशक कार्यालय में भेजी है. अब एक बार फिर से रिमाइंडर भेजा गया है और इसके साथ ही निजी स्कूलों को यह भी बता दिया गया हैं कि अगर स्कूल निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो अब नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

private school Not giving information related to fees
निजी स्कूल नहीं दे रहे विभाग को फीस से जुड़ी जानकारी, जिला से मात्र 4 स्कूलों ने ही किया निर्देशों का पालन

शिमलाः प्रदेश में निजी स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे है. विभाग की ओर से निजी स्कूलों को जो निर्देश जारी किए गए हैं उन्हें निजी स्कूल हल्के में ले रहे हैं. यही वजह भी है कि जिला में 309 के करीब निजी स्कूलों में से मात्र 4 ही स्कूलों ने विभाग की ओर से मांगी गई जानकारी अभी तक दी है.

उप निदेशकों की ओर से निजी स्कूलों से उनकी फीस स्ट्रक्चर के साथ ही, अब तक वसूली गई कुल फीस, किस मद में कितनी फीस ली गई है और एक क्लास में कितने छात्र हैं, यह सब जानकारी मांगी थी. लेकिन स्कूलों ने अभी तक यह जानकारी शिक्षा विभाग को नहीं दी है. जिला शिमला से अभी तक उपनिदेशक कार्यालय में मात्र 4 ही स्कूलों की ओर से यह जानकारी भेजी गई है.

बता दें कि सरकार ने कैबिनेट में फ़ैसला लिया था कि निजी स्कूल लॉकडाउन के समय में अभिभावकों से मात्र ट्यूशन फीस ही लेंगे, लेकिन प्रदेश में कई स्कूल ऐसे थे, जिन्होंने पहले ही अभिभावकों से पूरी फीस ले ली थी. यहीं वजह थी कि शिक्षा विभाग की ओर से सभी उप निदेशकों को यह निर्देश जारी किए गए थे.

इसके साथ ही स्कूलों से इस बात को लेकर भी स्पष्टीकरण लिया जाए कि उन्होंने पहले ही जो फीस अभिभावकों से ले ली है, उसे किस तरह से अगली फीस में समायोजित किया जाएगा. उप निदेशकों की ओर से सभी निजी स्कूलों से उनकी कुल फीस का ब्यौरा और ट्यूशन फीस का ब्यौरा मांगने के साथ ही अभिभावकों से पहले ली गई फीस ओर कितनी फीस ली गई हैं, इस संबंधी सारी जानकारी मांगी गई थी. निर्देशों के बाद भी यह जानकारी देने में निजी स्कूल रुचि नहीं दिखा रहे हैं और शिक्षा विभाग के निर्देशों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

निजी स्कूलों के बाद फिर से शिक्षा विभाग ने अपनी अधिसूचना के साथ रिमाइंडर भेजा है कि वह यह जानकारी जल्द से जल्द उपनिदेशक कार्यालय तक पहुंचाएं इसके साथ यह भी बताया गया है कि अगर स्कूल संबंधित जानकारी उप निदेशक कार्यालय में नहीं भेजेंगे उन पर नियमों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

शिमला जिला उपनिदेशक राजेश्वरी बत्ता ने कहा है कि जिला शिमला से भी अभी तक मात्र चार ही स्कूलों ने संबंधित जानकारी उपनिदेशक कार्यालय में भेजी है. अब एक बार फिर से रिमाइंडर भेजा गया है और इसके साथ ही निजी स्कूलों को यह भी बता दिया गया हैं कि अगर स्कूल निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो अब नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं अगर निजी स्कूलों ने निर्देशों से बाहर जा कर फीस वसूलने की शिकायत अभिभावकों की ओर से मिलती है और इसकी शिकायत आती है तो भी निजी स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई विभाग की ओर से की जाएगी.

शिमलाः प्रदेश में निजी स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे है. विभाग की ओर से निजी स्कूलों को जो निर्देश जारी किए गए हैं उन्हें निजी स्कूल हल्के में ले रहे हैं. यही वजह भी है कि जिला में 309 के करीब निजी स्कूलों में से मात्र 4 ही स्कूलों ने विभाग की ओर से मांगी गई जानकारी अभी तक दी है.

उप निदेशकों की ओर से निजी स्कूलों से उनकी फीस स्ट्रक्चर के साथ ही, अब तक वसूली गई कुल फीस, किस मद में कितनी फीस ली गई है और एक क्लास में कितने छात्र हैं, यह सब जानकारी मांगी थी. लेकिन स्कूलों ने अभी तक यह जानकारी शिक्षा विभाग को नहीं दी है. जिला शिमला से अभी तक उपनिदेशक कार्यालय में मात्र 4 ही स्कूलों की ओर से यह जानकारी भेजी गई है.

बता दें कि सरकार ने कैबिनेट में फ़ैसला लिया था कि निजी स्कूल लॉकडाउन के समय में अभिभावकों से मात्र ट्यूशन फीस ही लेंगे, लेकिन प्रदेश में कई स्कूल ऐसे थे, जिन्होंने पहले ही अभिभावकों से पूरी फीस ले ली थी. यहीं वजह थी कि शिक्षा विभाग की ओर से सभी उप निदेशकों को यह निर्देश जारी किए गए थे.

इसके साथ ही स्कूलों से इस बात को लेकर भी स्पष्टीकरण लिया जाए कि उन्होंने पहले ही जो फीस अभिभावकों से ले ली है, उसे किस तरह से अगली फीस में समायोजित किया जाएगा. उप निदेशकों की ओर से सभी निजी स्कूलों से उनकी कुल फीस का ब्यौरा और ट्यूशन फीस का ब्यौरा मांगने के साथ ही अभिभावकों से पहले ली गई फीस ओर कितनी फीस ली गई हैं, इस संबंधी सारी जानकारी मांगी गई थी. निर्देशों के बाद भी यह जानकारी देने में निजी स्कूल रुचि नहीं दिखा रहे हैं और शिक्षा विभाग के निर्देशों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

निजी स्कूलों के बाद फिर से शिक्षा विभाग ने अपनी अधिसूचना के साथ रिमाइंडर भेजा है कि वह यह जानकारी जल्द से जल्द उपनिदेशक कार्यालय तक पहुंचाएं इसके साथ यह भी बताया गया है कि अगर स्कूल संबंधित जानकारी उप निदेशक कार्यालय में नहीं भेजेंगे उन पर नियमों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

शिमला जिला उपनिदेशक राजेश्वरी बत्ता ने कहा है कि जिला शिमला से भी अभी तक मात्र चार ही स्कूलों ने संबंधित जानकारी उपनिदेशक कार्यालय में भेजी है. अब एक बार फिर से रिमाइंडर भेजा गया है और इसके साथ ही निजी स्कूलों को यह भी बता दिया गया हैं कि अगर स्कूल निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो अब नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं अगर निजी स्कूलों ने निर्देशों से बाहर जा कर फीस वसूलने की शिकायत अभिभावकों की ओर से मिलती है और इसकी शिकायत आती है तो भी निजी स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई विभाग की ओर से की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.