ETV Bharat / city

'कोरोना से अभी तक 10 फीसदी से कम बच्चे हुए संक्रमित, अभिभावकों को रहना पड़ेगा सावधान' - हिमाचल कोरोना न्यूज

आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र सिंह सोढ़ी ने कहा कि अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं उसमें 10 फीसदी से कम बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं. अब तक सामने आने वाले मामलों में युवा और वृद्धों की संख्या ज्यादा है. उनका कहना था कि जब स्कूल खुले थे उस दौरान ही बच्चे पॉजिटिव आये थे, लेकिन जैसे स्कूल बंद कर दिए गए उसके बाद बच्चे घर पर ही हैं और सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया परिजन अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें और कोरोना नियमों का पालन करते रहें.

Principal of IGMC Dr. Surendra Singh Sodhi on Corona cases in Himachal
फोटो.
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 5:14 PM IST

शिमला: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सभी डरे हुए हैं. इसे बच्चों के लिए काफी खतरनाक माना जा रहा है, लेकिन अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं उसमें 10 फीसदी से कम बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं. अब तक सामने आने वाले मामलों में युवा और वृद्धों की संख्या ज्यादा है.

ये बात आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र सिंह सोढ़ी ने कही. उनका कहना था कि अब तक 10 फीसदी से कम बच्चे ही कोरोना की चपेट में आए हैं. उनका कहना था कि जब स्कूल खुले थे उस दौरान ही बच्चे पॉजिटिव आये थे, लेकिन जैसे स्कूल बंद कर दिए गए उसके बाद बच्चे घर पर ही हैं और सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया परिजन अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें और कोरोना नियमों का पालन करते रहें.

आईजीएमसी के प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह सोढ़ी ने कहा कि वैक्सीन लगाने के लिए सबको खुल कर आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये सही है कि वैक्सीन के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन वैक्सीन लगवाने वालों को कोरोना संक्रमण ज्यादा नुकसान नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगे व्यक्ति को संक्रमण हो सकता है, लेकिन उसे ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी और वह जल्द स्वस्थ हो जाएगा.

आईजीएमसी के प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह सोढ़ी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है. वहीं, अब मामले प्रतिदिन बढ़ने लगे हैं. आईजीएमसी में जहां बीते सप्ताह 25 मरीज कोरोना संक्रमण के दाखिल थे वहीं, यह संख्या बढ़कर 45 हो गई है, यानी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

डॉ. सोढ़ी ने लोगों को अलर्ट किया है कि वह सावधानी बरतें और कोरोना नियमों का पालन करें अन्यथा आईजीएमसी में एक बार फिर से आइसोलेशन वार्ड फुल होने लग जाएंगे. गौरतलब है कि हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच अब अधिक से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं.

हिमाचल में अब कुल 31 लाख 33 हजार 709 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं. जिसमें से 29 लाख 21 हजार 432 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है और कोरोना के 281 नए संक्रमित मामले आए हैं.

प्रदेश में हुई मौतों में तीन महिला व एक पुरूष शामिल हैं. इनमें कांगड़ा में 86 वर्षीय महिला, मंडी में 24 वर्षीय व्यक्ति, मंडी में 72 वर्षीय महिला व सिरमौर में 61 वर्षीय महिला की मौत हुई है.

इसके अलावा संक्रमित मरीज बिलासपुर 7, चंबा 48, हमीरपुर 18, कांगड़ा 37, किन्नौर 3, कुल्लू 20, लाहौल-स्पीति 10, मंडी 90, शिमला 45, सोलन 1 व ऊना के 2 रहने वाले हैं. अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 212260 पहुंच गया है.

वर्तमान में 2054 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है. वहीं, अभी तक 206623 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. एक दिन के अंदर 253 मरीज स्वस्थ हुए हैं. 5 मरीज ऐसे हैं, जो कि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं.

बता दें कि अभी तक कोरोना से 3562 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से 13077 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 12805 सैंपलो की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 17 की रिपोर्ट आना बाकी है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: शिमला सहित कई हिस्सों में जमकर बरसे बादल, 28 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी

शिमला: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सभी डरे हुए हैं. इसे बच्चों के लिए काफी खतरनाक माना जा रहा है, लेकिन अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं उसमें 10 फीसदी से कम बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं. अब तक सामने आने वाले मामलों में युवा और वृद्धों की संख्या ज्यादा है.

ये बात आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र सिंह सोढ़ी ने कही. उनका कहना था कि अब तक 10 फीसदी से कम बच्चे ही कोरोना की चपेट में आए हैं. उनका कहना था कि जब स्कूल खुले थे उस दौरान ही बच्चे पॉजिटिव आये थे, लेकिन जैसे स्कूल बंद कर दिए गए उसके बाद बच्चे घर पर ही हैं और सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया परिजन अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें और कोरोना नियमों का पालन करते रहें.

आईजीएमसी के प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह सोढ़ी ने कहा कि वैक्सीन लगाने के लिए सबको खुल कर आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये सही है कि वैक्सीन के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन वैक्सीन लगवाने वालों को कोरोना संक्रमण ज्यादा नुकसान नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगे व्यक्ति को संक्रमण हो सकता है, लेकिन उसे ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी और वह जल्द स्वस्थ हो जाएगा.

आईजीएमसी के प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह सोढ़ी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है. वहीं, अब मामले प्रतिदिन बढ़ने लगे हैं. आईजीएमसी में जहां बीते सप्ताह 25 मरीज कोरोना संक्रमण के दाखिल थे वहीं, यह संख्या बढ़कर 45 हो गई है, यानी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

डॉ. सोढ़ी ने लोगों को अलर्ट किया है कि वह सावधानी बरतें और कोरोना नियमों का पालन करें अन्यथा आईजीएमसी में एक बार फिर से आइसोलेशन वार्ड फुल होने लग जाएंगे. गौरतलब है कि हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच अब अधिक से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं.

हिमाचल में अब कुल 31 लाख 33 हजार 709 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं. जिसमें से 29 लाख 21 हजार 432 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है और कोरोना के 281 नए संक्रमित मामले आए हैं.

प्रदेश में हुई मौतों में तीन महिला व एक पुरूष शामिल हैं. इनमें कांगड़ा में 86 वर्षीय महिला, मंडी में 24 वर्षीय व्यक्ति, मंडी में 72 वर्षीय महिला व सिरमौर में 61 वर्षीय महिला की मौत हुई है.

इसके अलावा संक्रमित मरीज बिलासपुर 7, चंबा 48, हमीरपुर 18, कांगड़ा 37, किन्नौर 3, कुल्लू 20, लाहौल-स्पीति 10, मंडी 90, शिमला 45, सोलन 1 व ऊना के 2 रहने वाले हैं. अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 212260 पहुंच गया है.

वर्तमान में 2054 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है. वहीं, अभी तक 206623 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. एक दिन के अंदर 253 मरीज स्वस्थ हुए हैं. 5 मरीज ऐसे हैं, जो कि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं.

बता दें कि अभी तक कोरोना से 3562 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से 13077 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 12805 सैंपलो की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 17 की रिपोर्ट आना बाकी है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: शिमला सहित कई हिस्सों में जमकर बरसे बादल, 28 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.