शिमलाः राजधानी शिमला के डेंटल कॉलेज में अब मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा और निजी अस्प्ताल में महंगा इलाज नहीं करवाना पड़ेगा. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अस्पताल प्रशासन मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए क्वालिटी ट्रीटमेंट के लिए कार्य करेगा.
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दांतों के इलाज के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है. पहला इक्यूपमेंट्स, दूसरा मटेरियल और सबसे जरूरी इंस्ट्रूमेंट्स यानी की औजार. ऐसे में अगर इंस्ट्रूमेंट्स अच्छे नहीं है तो इलाज बेहतर नहीं हो सकता है. इसलिए मरीजों को बेहतर और सस्ता इलाज के लिए प्रबंधन इस साल बेतहर इंस्ट्रूमेंट्स खरीदेगा.
अस्प्ताल में फर्नीचर की मरम्मत
शिमला डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आशु गुप्ता ने बताया कि डेंटल कॉलेज में लॉकडॉउन में जब अस्प्ताल और कॉलेज बंद थे तो इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर ध्यान दिया गया. अस्प्ताल में फर्नीचर की मरम्मत की गई, लेकिन 2021 में उनका प्रयास क्वालिटी ट्रीटमेंट पर है.
डॉ. आशु गुप्ता ने कहा कि मरीजों को बेहतर और सस्ता इलाज दिया जाय, इसके लिए उन्होंने क्वालिटी ट्रीटमेंट पर ध्यान दिया है. अस्पताल में इंस्ट्रूमेंट्स को अपग्रेड किया जा रहा है और साथ ही नए औजार भी मंगवाए जा रहे हैं. इससे मरीजों को सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन का दूसरा ड्राइ रन, IGMC में 2100 कोरोना योद्धाओं को लगेगी वैक्सीन