शिमला: अक्टूबर माह के शुरूआत में ही आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है. नेचुरल गैस की कीमतें बढ़ने का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ा है. सरकार ने नेचुरल गैस (Natural Gas) के दामों में 62 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इस बढ़ोतरी का असर आने वाले दिनों में आपकी जेब और घर के बजट पर भी पड़ेगा. ये फैसला एक अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 तक लागू रहेगा.
नेचुरल गैस की कीमतों में इजाफा होते ही अब सीएनजी और पीएनजी के दाम भी बढ़ गए हैं. दिल्ली में सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो, जबकि नोएडा, गाजियाबाद में 2.55 रुपये महंगी हो गई है. इसी तरह पीएनजी के दाम 2.10 रुपये बढ़े हैं.
आईजीएल ने दो अक्टूबर से घरेलू पीएनजी (पाइप के जरिए घरों में पहुंचने वाली रसोई गैस) के दामों को भी बढ़ाने का फैसला किया है. दिल्ली में पीएनजी का उपभोक्ता मूल्य 2.10 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ाकर 33.01 रुपये प्रति एससीएम कर दिया गया है. वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत 32.86 रुपये प्रति एससीएम होगी.
देश में प्राकृतिक गैस की कीमतें वित्त वर्ष के दौरान हर 6 महीने में 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर को तय किए जाते हैं. इससे पहले अप्रैल 2019 में गैस के दाम बढ़ाए गए थे. उसके बाद वैश्विक स्तर पर इसमें गिरावट दरज की गई थी. तेल और नेचुरल गैस की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के आधार पर ही तय होती हैं. जानकार मानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी के कारण गैस के दाम बढ़े हैं.
ये भी पढ़ें: महंगाई की मार! नेचुरल गैस की कीमतों में इजाफा...जानिए अब कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर