ETV Bharat / city

Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए हिमाचल में वोटिंग प्रक्रिया पूरी, मतदान केंद्र पर पड़े कुल 69 वोट

presidential election 2022
राष्ट्रपति चुनाव 2022
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 10:01 AM IST

Updated : Jul 18, 2022, 3:13 PM IST

12:12 July 18

शिमला: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election 2022) के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है. शाम में मतपेटियां सीलबंद करके दिल्ली संसद भवन के लिए भेजी जाएंगी.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए हिमाचल में मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. हिमाचल विधानसभा में बने मतदान केंद्र में कुल 69 वोट पड़े हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह ने हिमाचल विधानसभा में ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मत पेटियां शाम में दिल्ली भेजी जाएंगी. वहीं, वोटों की मतगणना 21 जुलाई को होगी.

हिमाचल के एक विधायक का वोट वैल्यू है 51 अंक: बता दें कि हिमाचल के एक विधायक का वोट वैल्यू 51 अंक है. पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के विधायकों का वोट वैल्यू 64 अंक है. हिमाचल में भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. यहां पर 68 विधायक, लोकसभा के 4 सांसद और राज्यसभा के तीन सांसद हैं.

11:37 July 18

विपक्ष के सभी सदस्य एक साथ मतदान करने पहुंचे.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी. (वीडियो)

विपक्ष के सभी सदस्य एक साथ मतदान करने पहुंचे हैं. करीब आधे घंटे तक चली बैठक के बाद सभी सदस्य वोटिंग करने के लिए अंदर कक्ष में गए हैं.

11:10 July 18

भाजपा विधायक अनिल शर्मा वोट करने पहुंचे.

नाराज भाजपा विधायक अनिल शर्मा वोट करने पहुंच गए हैं. वोटिंग से पहले अनिल शर्मा को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. दरअसल जब अनिल शर्मा से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि फिलहाल कुछ भी तय नहीं है. उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा की जनता जो आदेश करेगी वही निर्णय लिया जाएगा. अब तक 44 विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है.

11:04 July 18

विपक्ष के विधायक बैठक के बाद करेंगे मतदान

विपक्ष के विधायक विधानसभा स्थित अपने चेम्बर में बैठक कर रहे हैं. विपक्ष के विधायक बैठक के बाद ही एक साथ मतदान करेंगे. फिलहाल भाजपा विधायक मतदान कर रहे हैं. सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा वोट करके विधानसभा से बाहर निकल गए हैं.

10:49 July 18

सीएम जयराम और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मतदान किया.

cm jairam thakur
मतदान करते हुए सीएम जयराम ठाकुर.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कर दिया है. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मतदान कर दिया है. इसके अलावा विधायक नंदलाल और आशीष बुटेल ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

10:43 July 18

अभी तक 39 विधानसभा सदस्यों ने मतदान किया.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मतदान करने विधानसभा पहुंच गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और अन्य कैबिनेट मंत्री भी साथ में मौजूद हैं. अभी तक 39 विधानसभा सदस्यों ने मतदान किया है. कांग्रेस और भाजपा के अलावा सीपीआई से विधायक राकेश सिंघा ने भी अपने मत का प्रयोग कर लिया है.

10:18 July 18

विधानसभा परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

राष्ट्रपति चुनावों के लिए कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज, रामलाल मारकंडा, विधायक राजीव बिंदल और कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने अपने मत का प्रयोग कर लिया है. विधानसभा परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. केवल विधानसभा सदस्यों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Presidential Election 2022: सभी राज्यों में मतदान शुरू, शाम पांच बजे तक होगी वोटिंग

09:29 July 18

राष्ट्रपति चुनाव के लिए हिमाचल विधानसभा में मतदान शुरू हो गया है

शिमला: देश के राष्ट्रपति के चुनाव (Presidential election 2022) के लिए आज वोटिंग शुरू हो गई. इसमें सांसदों के अलावा विधायक अपने मतों का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. इस चुनाव में एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (NDA candidate Draupadi Murmu) हैं, जबकि विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा हैं. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.

निर्वाचन आयोग की टीम ने विधानसभा सचिवालय परिसर स्थित कंट्रोल रुम व स्ट्रॉन्ग रूम खोल दिया है. शाम में मतपेटियां सीलबंद करके दिल्ली संसद भवन के लिए भेजी जाएंगी. इससे पहले रविवार को विधानसभा में वोटिंग (presidential election 2022 in himachal) की रिहर्सल की गई. रिहर्सल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल हुए. सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) और कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों ने भी रिहर्सल प्रक्रिया में भाग लिया. भाजपा के अनिल शर्मा और निर्दलीय होशियार सिंह विदेश में होने की वजह से रिहर्सल में शामिल नहीं हो सके. कांग्रेस विधायकों ने भी रिहर्सल में भाग नहीं लिया. वोटिंग की रिहर्सल के दौरान विधायक के लिए भी गुलाबी मतपत्र रखा गया था, जबकि सांसद के लिए मतदान करने के लिए हरा मतपत्र पर निशान लगाने के लिए बैंगनी रंग की स्याही वाला पेन इस्तेमाल किया जा रहा है.

12:12 July 18

शिमला: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election 2022) के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है. शाम में मतपेटियां सीलबंद करके दिल्ली संसद भवन के लिए भेजी जाएंगी.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए हिमाचल में मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. हिमाचल विधानसभा में बने मतदान केंद्र में कुल 69 वोट पड़े हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह ने हिमाचल विधानसभा में ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मत पेटियां शाम में दिल्ली भेजी जाएंगी. वहीं, वोटों की मतगणना 21 जुलाई को होगी.

हिमाचल के एक विधायक का वोट वैल्यू है 51 अंक: बता दें कि हिमाचल के एक विधायक का वोट वैल्यू 51 अंक है. पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के विधायकों का वोट वैल्यू 64 अंक है. हिमाचल में भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. यहां पर 68 विधायक, लोकसभा के 4 सांसद और राज्यसभा के तीन सांसद हैं.

11:37 July 18

विपक्ष के सभी सदस्य एक साथ मतदान करने पहुंचे.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी. (वीडियो)

विपक्ष के सभी सदस्य एक साथ मतदान करने पहुंचे हैं. करीब आधे घंटे तक चली बैठक के बाद सभी सदस्य वोटिंग करने के लिए अंदर कक्ष में गए हैं.

11:10 July 18

भाजपा विधायक अनिल शर्मा वोट करने पहुंचे.

नाराज भाजपा विधायक अनिल शर्मा वोट करने पहुंच गए हैं. वोटिंग से पहले अनिल शर्मा को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. दरअसल जब अनिल शर्मा से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि फिलहाल कुछ भी तय नहीं है. उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा की जनता जो आदेश करेगी वही निर्णय लिया जाएगा. अब तक 44 विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है.

11:04 July 18

विपक्ष के विधायक बैठक के बाद करेंगे मतदान

विपक्ष के विधायक विधानसभा स्थित अपने चेम्बर में बैठक कर रहे हैं. विपक्ष के विधायक बैठक के बाद ही एक साथ मतदान करेंगे. फिलहाल भाजपा विधायक मतदान कर रहे हैं. सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा वोट करके विधानसभा से बाहर निकल गए हैं.

10:49 July 18

सीएम जयराम और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मतदान किया.

cm jairam thakur
मतदान करते हुए सीएम जयराम ठाकुर.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कर दिया है. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मतदान कर दिया है. इसके अलावा विधायक नंदलाल और आशीष बुटेल ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

10:43 July 18

अभी तक 39 विधानसभा सदस्यों ने मतदान किया.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मतदान करने विधानसभा पहुंच गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और अन्य कैबिनेट मंत्री भी साथ में मौजूद हैं. अभी तक 39 विधानसभा सदस्यों ने मतदान किया है. कांग्रेस और भाजपा के अलावा सीपीआई से विधायक राकेश सिंघा ने भी अपने मत का प्रयोग कर लिया है.

10:18 July 18

विधानसभा परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

राष्ट्रपति चुनावों के लिए कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज, रामलाल मारकंडा, विधायक राजीव बिंदल और कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने अपने मत का प्रयोग कर लिया है. विधानसभा परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. केवल विधानसभा सदस्यों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Presidential Election 2022: सभी राज्यों में मतदान शुरू, शाम पांच बजे तक होगी वोटिंग

09:29 July 18

राष्ट्रपति चुनाव के लिए हिमाचल विधानसभा में मतदान शुरू हो गया है

शिमला: देश के राष्ट्रपति के चुनाव (Presidential election 2022) के लिए आज वोटिंग शुरू हो गई. इसमें सांसदों के अलावा विधायक अपने मतों का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. इस चुनाव में एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (NDA candidate Draupadi Murmu) हैं, जबकि विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा हैं. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.

निर्वाचन आयोग की टीम ने विधानसभा सचिवालय परिसर स्थित कंट्रोल रुम व स्ट्रॉन्ग रूम खोल दिया है. शाम में मतपेटियां सीलबंद करके दिल्ली संसद भवन के लिए भेजी जाएंगी. इससे पहले रविवार को विधानसभा में वोटिंग (presidential election 2022 in himachal) की रिहर्सल की गई. रिहर्सल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल हुए. सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) और कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों ने भी रिहर्सल प्रक्रिया में भाग लिया. भाजपा के अनिल शर्मा और निर्दलीय होशियार सिंह विदेश में होने की वजह से रिहर्सल में शामिल नहीं हो सके. कांग्रेस विधायकों ने भी रिहर्सल में भाग नहीं लिया. वोटिंग की रिहर्सल के दौरान विधायक के लिए भी गुलाबी मतपत्र रखा गया था, जबकि सांसद के लिए मतदान करने के लिए हरा मतपत्र पर निशान लगाने के लिए बैंगनी रंग की स्याही वाला पेन इस्तेमाल किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 18, 2022, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.