शिमला: देश के राष्ट्रपति के चुनाव (Presidential election 2022) के लिए आज वोटिंग शुरू हो गई. इसमें सांसदों के अलावा विधायक अपने मतों का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. इस चुनाव में एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (NDA candidate Draupadi Murmu) हैं, जबकि विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा हैं. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.
निर्वाचन आयोग की टीम ने विधानसभा सचिवालय परिसर स्थित कंट्रोल रुम व स्ट्रॉन्ग रूम खोल दिया है. शाम में मतपेटियां सीलबंद करके दिल्ली संसद भवन के लिए भेजी जाएंगी. इससे पहले रविवार को विधानसभा में वोटिंग (presidential election 2022 in himachal) की रिहर्सल की गई. रिहर्सल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल हुए. सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) और कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों ने भी रिहर्सल प्रक्रिया में भाग लिया. भाजपा के अनिल शर्मा और निर्दलीय होशियार सिंह विदेश में होने की वजह से रिहर्सल में शामिल नहीं हो सके. कांग्रेस विधायकों ने भी रिहर्सल में भाग नहीं लिया. वोटिंग की रिहर्सल के दौरान विधायक के लिए भी गुलाबी मतपत्र रखा गया था, जबकि सांसद के लिए मतदान करने के लिए हरा मतपत्र पर निशान लगाने के लिए बैंगनी रंग की स्याही वाला पेन इस्तेमाल किया जा रहा है.