ETV Bharat / city

राष्ट्रपति का दौरा: IGMC शिमला में अलर्ट, 4 स्पेशल वार्ड बुक, 12 डॉक्टरों की टीम तैनात - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति दौरे के दौरान प्रदेश सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं, आईजीएमसी शिमला ने भी दौरे को देखते हुए प्रोटोकॉल के तहत आईजीएमसी में चार स्पेशल वार्ड बुक रखे हैं. इस बारे में आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि आईजीएमसी में राष्ट्रपति दौरे के लिए टीमें पहले ही तैनात कर दी थी, अब वह टीमें सिसिल होटल के आसपास हैं. वहीं, आईजीएमसी में चार स्पेशल वार्ड भी बुक हैं, जबकि ब्लड बैंक में ब्लड भी रिजर्व में रखा गया है.

Preparations at IGMC during President visit
फोटो.
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 6:20 PM IST

शिमला: राष्ट्रपति दौरे के दौरान प्रदेश सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं, आईजीएमसी शिमला ने भी दौरे को देखते हुए प्रोटोकॉल के तहत आईजीएमसी में चार स्पेशल वार्ड बुक रखे हैं. इसके अलावा तीन अलग-अलग जगहों पर फर्स्ट एड इमरजेंसी किटें रखवाई गई हैं, जो इमरजेंसी में यूज की जाएंगी. इसके अलावा ब्लड बैंक में भी ब्लड रखा गया है. वहीं, आईजीएमसी के डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम तैयार की गई है.

इस टीम में कार्डियोलॉजिस्ट, मेडिसिन, सर्जरी, एनेस्थीसिया, गायनी और कई विभागों के डॉक्टरों का एक रोस्टर तैयार किया गया है. यह टीम सिसिल होटल के पास रखी गई है और जहां पर भी राष्ट्रपति का काफिला जाएगा, यह टीम वहां पर मौजूद रहेगी.

इस बारे में आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि आईजीएमसी में राष्ट्रपति दौरे के लिए टीमें पहले ही तैनात कर दी थी, अब वह टीमें सिसिल होटल के आसपास हैं. वहीं, आईजीएमसी में चार स्पेशल वार्ड भी बुक हैं, जबकि ब्लड बैंक में ब्लड भी रिजर्व में रखा गया है.

उनका कहना है कि आईजीएमसी प्रशासन किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए तैयार रहता है. वीवीआईपी मूवमेंट के लिए प्रोटोकॉल के तहत सभी तैयारियां एडवांस रहती हैं. इस बार भी प्रशासन ने सभी तैयारियां पहले ही कर ली थी. सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी नहीं है.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति का शिमला पहुंचने पर गरिमापूर्ण स्वागत किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रदेश के चार-दिवसीय दौरे पर गुरुवार को शिमला पहुंचे हैं. उनके स्वागत में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, संसदीय कार्य मंत्री एवं मिनिस्टर-इन-वेंटिंग सुरेश भारद्वाज, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल.

सैन्य कमांडर आरट्रैक लै. जनरल राज शुक्ला, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोनिका भटुंगरू ने उनका अनाडेल हेलिपैड पर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- शिमला के ब्रिटिश कालीन होटल में ठहरे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानें यहां की खासियतें

शिमला: राष्ट्रपति दौरे के दौरान प्रदेश सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं, आईजीएमसी शिमला ने भी दौरे को देखते हुए प्रोटोकॉल के तहत आईजीएमसी में चार स्पेशल वार्ड बुक रखे हैं. इसके अलावा तीन अलग-अलग जगहों पर फर्स्ट एड इमरजेंसी किटें रखवाई गई हैं, जो इमरजेंसी में यूज की जाएंगी. इसके अलावा ब्लड बैंक में भी ब्लड रखा गया है. वहीं, आईजीएमसी के डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम तैयार की गई है.

इस टीम में कार्डियोलॉजिस्ट, मेडिसिन, सर्जरी, एनेस्थीसिया, गायनी और कई विभागों के डॉक्टरों का एक रोस्टर तैयार किया गया है. यह टीम सिसिल होटल के पास रखी गई है और जहां पर भी राष्ट्रपति का काफिला जाएगा, यह टीम वहां पर मौजूद रहेगी.

इस बारे में आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि आईजीएमसी में राष्ट्रपति दौरे के लिए टीमें पहले ही तैनात कर दी थी, अब वह टीमें सिसिल होटल के आसपास हैं. वहीं, आईजीएमसी में चार स्पेशल वार्ड भी बुक हैं, जबकि ब्लड बैंक में ब्लड भी रिजर्व में रखा गया है.

उनका कहना है कि आईजीएमसी प्रशासन किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए तैयार रहता है. वीवीआईपी मूवमेंट के लिए प्रोटोकॉल के तहत सभी तैयारियां एडवांस रहती हैं. इस बार भी प्रशासन ने सभी तैयारियां पहले ही कर ली थी. सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी नहीं है.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति का शिमला पहुंचने पर गरिमापूर्ण स्वागत किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रदेश के चार-दिवसीय दौरे पर गुरुवार को शिमला पहुंचे हैं. उनके स्वागत में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, संसदीय कार्य मंत्री एवं मिनिस्टर-इन-वेंटिंग सुरेश भारद्वाज, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल.

सैन्य कमांडर आरट्रैक लै. जनरल राज शुक्ला, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोनिका भटुंगरू ने उनका अनाडेल हेलिपैड पर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- शिमला के ब्रिटिश कालीन होटल में ठहरे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानें यहां की खासियतें

Last Updated : Sep 16, 2021, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.