शिमला: डिजिटल इंडिया की वर्षगांठ के अवसर पर शिमला पोस्ट ऑफिस विभाग की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस कार्यक्रम के तहत लोगों को यह जानकारी दी गई कि किस तरह से डाक विभागों की कार्यप्रणाली को ऑनलाइन किया जा रहा है.
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों के अकाउंट भी ओपन किए गए. लोगों के जो खाते डाक विभाग की ओर से खोले गए जो पूरी तरह से पेपरलेस है. सिर्फ एक कार्ड के माध्यम से पैसे जमा करवाने के साथ ही पैसे निकालने तक की प्रक्रिया को क्यूआर कोड के माध्यम से पूरा किया जा सकता है.
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए निदेशक डाक विभाग दिनेश कुमार मिस्त्री ने कहा कि डाक कार्यालयों में जो भी कार्य हो रहा है उसे आईटी के माध्यम से किया जा रहा है. यह प्रयास किया जा रहा है कि डाक विभाग की कार्यप्रणाली को पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा सके.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट: जलरक्षकों पर होगी जयराम सरकार की मेहरबानी, मिल सकता है नियमितीकरण का तोहफा
उन्होंने बताया कि डाक विभाग की मैनुअल सर्विस के साथ ही सेविंग और डिलीवरी से जुड़ी सेवाओं का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों के इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक खाते खोले गए हैं जिसे पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स के साथ लिंक किया गया है ताकि लोग सभी सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सके.
ये भी पढ़ें: बड़ी देर से जागे 'सरकार', 2 बच्चों की मौत के बाद टूटी नेताओं और मंत्रियों की नींद
पोस्ट ऑफिस के ऑनलाइन होने होने से लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा और लोग अपने खाते से किसी भी बैंक एकाउंट में ट्रांजेक्शन भी ऑनलाइन कर सकेंगे. इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई. जिसमें सरकार की अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना शामिल हैं.