शिमला: लोकसभा चुनाव को लेकर पीजी कॉलेज रामपुर के सभागार में पोस्ट वेलेट सुविधा केंद्र की स्थापना की गई है. इस केंद्र में चुनाव ड्यूटी देने जा रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को पोस्ट बैल्ट के बारे विस्तार से जानकारी दी गई.
रामपुर निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार ननखडी वीना ठाकुर ने बताया कि ये मतदान के पूर्व अभ्यास को लेकर दूसरा चरण है. उन्होंने बताया कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी इस संसदीय क्षेत्र से बाहर लगाई गई हैं उन्होंने यहां मतदान किया है.
ये भी पढ़ें: LIVE: लोकसभा चुनाव 2019 5वां चरण, जानें हर अपडेट
नोडल अधिकारी वीना ठाकुर ने बताया कि मतदान करने के बाद मतपत्र को ड्रॉप बॉक्स में डाला गया जिसे मतगणना के समय में ही खोला जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके बाद ही उन्हे इडीसी सर्टिफिकेट दिया जाएगा, ताकि वे अपने गणतंव्य स्थान पर जाकर मतदान केंद्रों पर अपनी सेवाएं दे सके.