ETV Bharat / city

डीपीई का नाम बदल कर प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा हो: राजेश शर्मा

जिला शिमला स्कूल स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षक महासंघ (Shimla Physical Teacher Federation) की बैठक प्रधान राजेश शर्मा की अध्यक्षता में शिमला में संपन्न हुई. इसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. बैठक में संघ ने सरकार से आग्रह किया कि जिन मांगों पर चर्चा की गई उन पर शीघ्र ही विचार किया जाए. इसमें कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए. इसमें मुख्यतौर पर डीपीई का पदनाम बदलकर प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा किया जाए. डीपीई के पद की प्रमोशन विद सेटअप और ग्रेड पे भी बदला जाए. नए स्कूलों में डीपीईएस के पद को सृजित किया जाए.

Physical Teachers Federation Meeting in Shimla
फोटो.
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 6:59 PM IST

शिमला: जिला शिमला स्कूल स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षक महासंघ की बैठक (Shimla Physical Teacher Federation) प्रधान राजेश शर्मा की अध्यक्षता में शिमला में संपन्न हुई. इसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. बैठक में (Physical Teacher Federation Meeting Shimla) जिला शिमला के महासचिव संतोष चौहान, प्रदेशाध्यख ललित चौहान, पूर्व में रहे संघ के प्रधान डॉ. दिनेश झगटा मौजूद रहे.

शिमला स्कूल स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षक महासंघ ने सरकार से आग्रह किया कि जिन मांगों पर चर्चा की गई उन पर शीघ्र ही विचार किया जाए. इसमें कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए. इसमें मुख्यतौर पर डीपीई का पदनाम बदलकर प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा किया जाए. डीपीई के पद की प्रमोशन विद सेटअप और ग्रेड पे भी बदला जाए. नए स्कूलों में डीपीईएस के पद को सृजित किया जाए.

बैठक में कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया, जिसमें वरिष्ठ उपप्रधान प्रदीप ठाकुर, कोषाध्यक्ष अजय टांगरी, तकनीकी सलाहकार संजीव चौहान, संयुक्त सचिव मदन नेगी, उपप्रधान वीरेंद्र ठाकुर और रविंद्र नेगी, प्रबंधक सचिव जिनेश्वर दत्ता, लेखाकार सुरेश ठाकुर, प्रेस सचिव खेम गंगरोक्टा, उप कोषाध्यक्ष देवेंद्र चंदेल, कार्यकारिणी सदस्यों में कमलेश चौहान, सुरेंद्र चौहान, संजीव चौहान, दुर्गाप्रसाद, अनिल सिसोदिया और सतीश को लिया गया.

ये भी पढ़ें- लोकमित्र केंद्र संचालकों का न्यूनतम मानदेय दस हजार रुपये तय किया जाए: शशि पाल

शिमला: जिला शिमला स्कूल स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षक महासंघ की बैठक (Shimla Physical Teacher Federation) प्रधान राजेश शर्मा की अध्यक्षता में शिमला में संपन्न हुई. इसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. बैठक में (Physical Teacher Federation Meeting Shimla) जिला शिमला के महासचिव संतोष चौहान, प्रदेशाध्यख ललित चौहान, पूर्व में रहे संघ के प्रधान डॉ. दिनेश झगटा मौजूद रहे.

शिमला स्कूल स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षक महासंघ ने सरकार से आग्रह किया कि जिन मांगों पर चर्चा की गई उन पर शीघ्र ही विचार किया जाए. इसमें कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए. इसमें मुख्यतौर पर डीपीई का पदनाम बदलकर प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा किया जाए. डीपीई के पद की प्रमोशन विद सेटअप और ग्रेड पे भी बदला जाए. नए स्कूलों में डीपीईएस के पद को सृजित किया जाए.

बैठक में कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया, जिसमें वरिष्ठ उपप्रधान प्रदीप ठाकुर, कोषाध्यक्ष अजय टांगरी, तकनीकी सलाहकार संजीव चौहान, संयुक्त सचिव मदन नेगी, उपप्रधान वीरेंद्र ठाकुर और रविंद्र नेगी, प्रबंधक सचिव जिनेश्वर दत्ता, लेखाकार सुरेश ठाकुर, प्रेस सचिव खेम गंगरोक्टा, उप कोषाध्यक्ष देवेंद्र चंदेल, कार्यकारिणी सदस्यों में कमलेश चौहान, सुरेंद्र चौहान, संजीव चौहान, दुर्गाप्रसाद, अनिल सिसोदिया और सतीश को लिया गया.

ये भी पढ़ें- लोकमित्र केंद्र संचालकों का न्यूनतम मानदेय दस हजार रुपये तय किया जाए: शशि पाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.