ठियोग: जिला शिमला के उपमंडल ठियोग में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई. ऊपरी शिमला में बर्फबारी के बीच लोगों ने बूथ पर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई.
हालांकि बर्फबारी की वजह से कई इलाकों में पोलियो बूथ तक बच्चे नहीं पहुंच पाए. ठियोग के बीएमओ डॉ.राजिंदर टेकटा ने कहा कि 7 हजार बच्चों को दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया था. जिसके लिए 70 केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्वंयसेवी संस्थाओं की मदद ली गई.
डॉ. राजिंदर टेकटा ने कहा कि बस स्टैंड पर भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. किसी कारणवश अगर कोई बच्चा वंचित रह गया है तो उसके लिए स्वास्थ्य कर्मी डोर-टू-डोर जाकर पोलियो की खुराक पिलाएंगे.
ये भी पढ़ेः हिम केयर योजना के नाम पर वसूली की शिकायत पर प्रशासन ने बिठाई जांच