ETV Bharat / city

हिमाचल में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा, कड़ी सुरक्षा के बीच एग्जाम में बैठे करीब 75 हजार अभ्यर्थी - Himachal Police Paper Leak

हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा (Himachal Police Constable Recruitment Exam) प्रदेश के 81 केंद्रों पर आयोजित करवाया गया. परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रदेश भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों को सघन जांच से गुजरना पड़ा. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे ही एग्जाम सेंटर पर बुलाया गया था. ताकि समय रहते गहन जांच के साथ अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों के भीतर भेजा जा सके.

Police Recruitment Written Exam in hamirpur.
हमीरपुर में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा.
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 5:52 PM IST

शिमला: हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर (Himachal Police Constable Recruitment Exam) आज रविवार को दोबारा आयोजित करवाया गया. एग्जाम 12 बजे से शुरू हुआ, लेकिन एक घंटे तक चलने वाले पेपर के लिए अभ्यर्थियों को तीन घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर बुला लिया गया था.अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा और चेकिंग के बाद परीक्षा केद्र में भेजा गया. परीक्षा के लिए प्रदेश में करीब 81 केंद्र बनाए गए थे.

पेपर लीक होने के बाद परीक्षा हुई थी रद्द: पेपर लीक होने के बाद पुलिस परीक्षा रद्द कर दी गई थी. हिमाचल में 1,334 कॉन्स्टेबल के लिए करीब 75,687 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया. पेपर लीक मामले में फंसे 116 आरोपी अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं बैठ सके. अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा दी गई. परीक्षा केंद्रों में पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि पहले भी इसी तरह के सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. बावजूद इसके पेपर लीक हुआ. उन्होंने कहा कि दोबारा से ऐसी संभावनाएं नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर डर है क्योंकि जिन अभ्यर्थियों ने पुलिस पेपर पास कर लिया कर लिया था, उन्हें दोबारा से पेपर देना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार को आगे से इस तरह की चीजों का ध्यान रखना चाहिए.

पेपर लीक होने के कारण तनाव में आ गए थे अभ्यर्थी: वहीं, अभ्यर्थियों के साथ आए उनके अभिभावकों ने भी पेपर को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. अभिभावकों ने कहा कि पेपर लीक के बाद से बच्चे तनाव में आ गए थे. क्योंकि उनके बच्चों को पहले अच्छे अंक आये थे. जिससे निराशा व तनाव होना लाजमी है.

पेपर लीक मामले में 46 एजेंट समेत अब तक कई अभ्यर्थी गिरफ्तार: पेपर लीक मामले (Himachal Police Paper Leak) में पुलिस ने अभी तक 46 एजेंट, 116 अभ्यर्थी व 9 अभिभावक गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से 47 अभी भी पुलिस हिरासत में हैं. हिरासत में लिए गए पेपर लीक में एजेंट दिल्ली, बिहार, राजस्थान, यूपी और उतराखंड सहित 12 राज्यों के गिरोह के लोग संलिप्त हैं. हिमाचल के किन्नौर लाहौल स्थिति और शिमला को छोड़कर सभी जिले के अभ्यर्थियों को पेपर पैसे से बेचे गए. सबसे ज्यादा कांगड़ा जिले के 91 अभ्यर्थी गिरफ्तार हुए हैं.

हिमाचल में पुलिस कॉन्स्टेबलों के पदों की भर्ती के लिए 27 मार्च 2022 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. उस वक्त परीक्षा में 74,757 उम्मीदवार शामिल हुए. इनमें से 26,346 ने लिखित परीक्षा पास की थी. जबकि 47,365 असफल रहे. 1046 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. कॉन्स्टेबलों के पदों के लिए कुल 1,87,476 आवेदन प्राप्त हुए थे. हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबलों के 1334 पदों के लिए 27 मार्च को हुई लिखित परीक्षा से पूर्व ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था.

कड़ी सुरक्षा के बीच हमीरपुर में 4566 अभ्यर्थियों ने दोबारा दी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा: कड़े सुरक्षा इंतजामों बीच पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा हमीरपुर जिला मुख्यालय में रविवार को तीन परीक्षा केंद्रों में आयोजित (Police Constable Recruitment Exam in hamirpur) हुई. पेपरलीक कांड की वजह से दूसरी बार आयोजित हो रही इस लिखित परीक्षा के केद्रों के बाहर जिला पुलिस के जवानों के साथ ही गुप्तचर एंजेसियां भी सक्रिय नजर आई.

जिला पुलिस की सजगता से अभ्यर्थियों को समय प्रबंधन में खासी दिक्कत पेश आई. परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्रों के बाहर ही युवाओं के बेल्ट, कलाई घड़िया, कलाइयों पर बांधे गए धागे तक उतरवा लिए गए. नकल की संभावनाओं को शून्य करने के चलते जूतों को उतरवा उनकी तलाशी भी ली गई. जिला पुलिस की तरफ से पहले ही अभ्यर्थियों को स्मार्ट वाॅच परीक्षा केंद्र में न ले जाने की हिदायत दी गई थी, लेकिन अभ्यर्थियों को यह कहना था कि उनकी सामान्य कलाई घड़िया भी परीक्षा केंद्र के बाहर ही उतरवा ली गई थी.

परीक्षा केंद्र में समय देखने के लिए नहीं था घड़ी का इंतजाम: कलाई घड़ियां तो उतरवा ली गई, लेकिन परीक्षा केंद्र में समय देखने के घड़ी का इतजाम नहीं किया गया था. हमीरपुर में यह परीक्षा तीन परीक्षा केंद्रों पोलटेकनिकल काॅलेज बड़ू, एनआईटी हमीरपुर और डीएवी सलासी में आयोजित हुई. परीक्षा 12 से एक बजे के बीच आयोजित हुई. जिले में कुल 4833 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए काॅल लेटर जारी किए गए थे.

बड़ू बरीक्षा केंद्र पर 66 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित: बड़ू परीक्षा केंद्र के लिए 1070 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे यहां पर 1004 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 66 अनुपस्थित पाए गए. डीएवी स्कूल सलासी के परीक्षा केंद्र में में 1722 अभ्यर्थियों को काॅल लेटर जारी किए गए थे यहां पर 1610 उपस्थित रहे जबकि 112 अनुपिस्थत पाए गए. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर (National Institute of Technology Hamirpur) को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था. यहां पर 2041 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. जिनमें से 1952 उपस्थित हुए जबकि 89 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. कुल मिलाकर तीन परीक्षा केंद्रों में 4566 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है.

ये भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा संपन्न, अधिकारियों के साथ 'तीसरी आंख' का रहा पहरा

शिमला: हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर (Himachal Police Constable Recruitment Exam) आज रविवार को दोबारा आयोजित करवाया गया. एग्जाम 12 बजे से शुरू हुआ, लेकिन एक घंटे तक चलने वाले पेपर के लिए अभ्यर्थियों को तीन घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर बुला लिया गया था.अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा और चेकिंग के बाद परीक्षा केद्र में भेजा गया. परीक्षा के लिए प्रदेश में करीब 81 केंद्र बनाए गए थे.

पेपर लीक होने के बाद परीक्षा हुई थी रद्द: पेपर लीक होने के बाद पुलिस परीक्षा रद्द कर दी गई थी. हिमाचल में 1,334 कॉन्स्टेबल के लिए करीब 75,687 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया. पेपर लीक मामले में फंसे 116 आरोपी अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं बैठ सके. अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा दी गई. परीक्षा केंद्रों में पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि पहले भी इसी तरह के सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. बावजूद इसके पेपर लीक हुआ. उन्होंने कहा कि दोबारा से ऐसी संभावनाएं नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर डर है क्योंकि जिन अभ्यर्थियों ने पुलिस पेपर पास कर लिया कर लिया था, उन्हें दोबारा से पेपर देना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार को आगे से इस तरह की चीजों का ध्यान रखना चाहिए.

पेपर लीक होने के कारण तनाव में आ गए थे अभ्यर्थी: वहीं, अभ्यर्थियों के साथ आए उनके अभिभावकों ने भी पेपर को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. अभिभावकों ने कहा कि पेपर लीक के बाद से बच्चे तनाव में आ गए थे. क्योंकि उनके बच्चों को पहले अच्छे अंक आये थे. जिससे निराशा व तनाव होना लाजमी है.

पेपर लीक मामले में 46 एजेंट समेत अब तक कई अभ्यर्थी गिरफ्तार: पेपर लीक मामले (Himachal Police Paper Leak) में पुलिस ने अभी तक 46 एजेंट, 116 अभ्यर्थी व 9 अभिभावक गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से 47 अभी भी पुलिस हिरासत में हैं. हिरासत में लिए गए पेपर लीक में एजेंट दिल्ली, बिहार, राजस्थान, यूपी और उतराखंड सहित 12 राज्यों के गिरोह के लोग संलिप्त हैं. हिमाचल के किन्नौर लाहौल स्थिति और शिमला को छोड़कर सभी जिले के अभ्यर्थियों को पेपर पैसे से बेचे गए. सबसे ज्यादा कांगड़ा जिले के 91 अभ्यर्थी गिरफ्तार हुए हैं.

हिमाचल में पुलिस कॉन्स्टेबलों के पदों की भर्ती के लिए 27 मार्च 2022 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. उस वक्त परीक्षा में 74,757 उम्मीदवार शामिल हुए. इनमें से 26,346 ने लिखित परीक्षा पास की थी. जबकि 47,365 असफल रहे. 1046 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. कॉन्स्टेबलों के पदों के लिए कुल 1,87,476 आवेदन प्राप्त हुए थे. हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबलों के 1334 पदों के लिए 27 मार्च को हुई लिखित परीक्षा से पूर्व ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था.

कड़ी सुरक्षा के बीच हमीरपुर में 4566 अभ्यर्थियों ने दोबारा दी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा: कड़े सुरक्षा इंतजामों बीच पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा हमीरपुर जिला मुख्यालय में रविवार को तीन परीक्षा केंद्रों में आयोजित (Police Constable Recruitment Exam in hamirpur) हुई. पेपरलीक कांड की वजह से दूसरी बार आयोजित हो रही इस लिखित परीक्षा के केद्रों के बाहर जिला पुलिस के जवानों के साथ ही गुप्तचर एंजेसियां भी सक्रिय नजर आई.

जिला पुलिस की सजगता से अभ्यर्थियों को समय प्रबंधन में खासी दिक्कत पेश आई. परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्रों के बाहर ही युवाओं के बेल्ट, कलाई घड़िया, कलाइयों पर बांधे गए धागे तक उतरवा लिए गए. नकल की संभावनाओं को शून्य करने के चलते जूतों को उतरवा उनकी तलाशी भी ली गई. जिला पुलिस की तरफ से पहले ही अभ्यर्थियों को स्मार्ट वाॅच परीक्षा केंद्र में न ले जाने की हिदायत दी गई थी, लेकिन अभ्यर्थियों को यह कहना था कि उनकी सामान्य कलाई घड़िया भी परीक्षा केंद्र के बाहर ही उतरवा ली गई थी.

परीक्षा केंद्र में समय देखने के लिए नहीं था घड़ी का इंतजाम: कलाई घड़ियां तो उतरवा ली गई, लेकिन परीक्षा केंद्र में समय देखने के घड़ी का इतजाम नहीं किया गया था. हमीरपुर में यह परीक्षा तीन परीक्षा केंद्रों पोलटेकनिकल काॅलेज बड़ू, एनआईटी हमीरपुर और डीएवी सलासी में आयोजित हुई. परीक्षा 12 से एक बजे के बीच आयोजित हुई. जिले में कुल 4833 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए काॅल लेटर जारी किए गए थे.

बड़ू बरीक्षा केंद्र पर 66 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित: बड़ू परीक्षा केंद्र के लिए 1070 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे यहां पर 1004 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 66 अनुपस्थित पाए गए. डीएवी स्कूल सलासी के परीक्षा केंद्र में में 1722 अभ्यर्थियों को काॅल लेटर जारी किए गए थे यहां पर 1610 उपस्थित रहे जबकि 112 अनुपिस्थत पाए गए. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर (National Institute of Technology Hamirpur) को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था. यहां पर 2041 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. जिनमें से 1952 उपस्थित हुए जबकि 89 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. कुल मिलाकर तीन परीक्षा केंद्रों में 4566 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है.

ये भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा संपन्न, अधिकारियों के साथ 'तीसरी आंख' का रहा पहरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.