शिमलाः हिमाचल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है. गुप्त सूचना के आधार पर कुल्लू से एक बड़े चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जयपुर में दर्ज एक मामले के संदर्भ में राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया है.
एसपी कानून व्यवस्था डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले सीआईडी को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली थी, जिसमें जयपुर के हरमाड़ा थाने में राजस्थान पुलिस ने एनडीपीएस के तहत एफआईआर दर्ज कर हिमाचल के हमीरपुर निवासी विशाल कुमार और वीरेंद्र पाल से 1 किलो 145 ग्राम चरस बरामद की थी. इसके बाद मुंबई के दो खरीदारों को भी गिरफ्तार किया गया था.
हिमाचल पुलिस ने जब जयपुर पुलिस से संपर्क साधा तो पता चला कि कुल्लू निवासी अमर नाम के व्यक्ति ने जयपुर में मुंबई के दो लोगों को चरस की यह खेप पहुंचाने के लिए कुछ रुपयों का लालच दिया था. इस सूचना पर सीआईडी और कुल्लू पुलिस ने अमर सिंह की तलाश शुरू की. छानबीन के दौरान पता चला कि वह कसोल और मणिकर्ण (पुलगा) के एक होटल में काम करता है. साथ ही पर्यटन सीजन में नशीले पदार्थ की सप्लाई करता है. जानकारी के आधार पर कुल्लू पुलिस ने आरोपी अमर को 11 जुलाई को गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस को सौंप दिया है.
खुशाल शर्मा ने बताया कि नशीले पदार्थ की पूरी चेन को तोड़ना बेहद जरूरी है. इसीलिए हिमाचल पुलिस ने राजस्थान पुलिस से आग्रह के बिना ही जानकारी इकट्ठा कर खरीदार, कैरियर के बाद सप्लायर को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में स्किल रजिस्टर पोर्टल शुरू, 14 हजार युवाओं ने किया पंजीकरण