शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर (Pm Narendra Modi Shimla Visit) तैयारियों का जायजा लेने रिज मैदान पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि तय कार्यक्रम के अनुसार मौसम को देखते हुए प्रबंध किए गए हैं. अगर मौसम खराब होता है तो भी यह जनसभा सफलतापूर्वक हो सके इसके प्रबंध प्रदेश सरकार ने किए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पीएम कार्यालय को रोड शो के लिए आग्रह किया है ताकि दूर दराज के क्षेत्र से आए लोगों को भी नजदीक से प्रधानमंत्री का स्वागत करने का मौका मिल सके हालांकि रोड शो की अंतिम स्वीकृत अभी पीएम से आनी है.
जायजा लेने रिज मैदान पर पहुंचे मुख्यमंत्री के साथ कई अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को खामियों को दूर करने के निर्देश भी दिए. रैली के दौरान लोगों को आने जाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसको लेकर अधिकारियों को खास ख्याल रखने को कहा. PM नरेंद्र मोदी की रैली के स्टेज पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. लोग मोदी के PM के भाषण को लाइव सुन सकेंगे. इसके साथ शहर के कई हिस्सों में ऐसी स्क्रीन लगाई जाएगी, जहां से लोग मोदी को सुन और देख सकेंगे.
मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के मुताबिक ना प्रदेश चलेगा ना ही देश चलेगा. हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और कांग्रेस के नेताओं को लगता है कि अब उनकी बारी है. लेकिन अब रिवाज बदल गया है. कांग्रेस की बारी लंबे समय के बाद आएगी. बारी जिसकी आई है वे लंबे समय तक चलती रहेगी.
ये भी पढ़ें: Satyendar Jain Kasauli Visit: 'जयराम सरकार ने 5 साल घोटालों में निकाल दिए, अब कह रहे हैं फिर पांच साल दो'