शिमला: पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर बताते हैं. वैसे तो समूचे हिमाचल से उन्हें लगाव है, लेकिन कुल्लू से नरेंद्र मोदी की बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं. हिमाचल भाजपा के प्रभारी रहते हुए नरेंद्र मोदी कुल्लू में बिजली महादेव के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते रहे. उन्होंने यहां पैरा ग्लाइडिंग का आनंद भी लिया है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के पहले दिन यहां आ रहे हैं. बताया तो ये जा रहा है (PM Modi to attend Kullu Dussehra) कि नरेंद्र मोदी ने खुद कुल्लू आने की इच्छा जताई है, लेकिन चुनावी साल में भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा के बहाने भाजपा का चुनावी रथ हांकने का भी ये सुनहरी मौका होगा.
हालांकि नरेंद्र मोदी कुल्लू दशहरा में आने से पहले बिलासपुर में एम्स का शुभारंभ करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, सीएम जयराम ठाकुर व संगठन के बड़े पदाधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को सफल बनाने के लिए बिलासपुर में डटे हैं. सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर कुल्लू पहुंचे. जेपी नड्डा ने खास तौर पर सीएम जयराम ठाकुर को कुल्लू भेजा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैसे तो उद्घाटन कार्यक्रमों व सभा में बिलासपुर में शामिल होंगे और कुल्लू में केवल मंच पर बैठकर भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा को देखेंगे, लेकिन उनके हिमाचल दौरे के सियासी मायने अधिक हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी साल में भाजपा के प्रचार अभियान को गति देने के लिए आ रहे हैं. बिलासपुर क्षेत्र हमीरपुर संसदीय सीट के तहत आता है. बिलासपुर में प्रधानमंत्री के दौरे से इस लोकसभा सीट के 17 विधानसभा क्षेत्र कवर होंगे. बिलासपुर की रैली के लिए प्रदेश भर से भाजपा कार्यकर्ता व आम जनता की भीड़ जुटाने के लिए सरकार व संगठन जुटे हुए हैं.
यहां विशेष उल्लेख कुल्लू दशहरे का किया (INTERNATIONAL KULLU DUSSEHRA) जाना जरूरी है. कुल्लू दशहरा अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा प्राप्त आयोजन है. भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा और देवी देवताओं के ढालपुर मैदान में आगमन पर देश-विदेश के लोगों की नजरें रहती हैं. हर वर्ग के लोग भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा में शामिल होते हैं. नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में शामिल होने जा रहे हैं.
कोरोना के कारण पूर्व में आयोजन नहीं हो पाया था, अब दो साल बाद पूर्ण रूप से विधि विधान से भगवान रघुनाथ की यात्रा निकलेगी. जाहिर है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दशहरे में शामिल होने से उनकी तरफ ध्यान रहेगा. भाजपा सरकार व संगठन सोशल मीडिया पर जोर-शोर से ये प्रचार करेंगे कि मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो कुल्लू दशहरे में पहले दिन भगवान रघुनाथ के दरबार में हाजिरी भरने आए हैं. हिमाचल की जनता के साथ एक भावुक संपर्क कायम होगा. उसके बाद भाजपा जनता के बीच ये बखान करेगी कि कैसे नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपने सबसे करीब मानते हैं. ये नरेंद्र मोदी का हिमाचल के प्रति प्यार ही है कि व्यस्तताओं के बावजूद वे कुल्लू दशहरा में शामिल होंगे.
यही नहीं, वे देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने कुल्लू में भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा के आयोजन को इतना महत्व दिया है. इस तरह भाजपा हिमाचल की संवेदनशील व भावुक जनता को भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा के बहाने चुनावी रथ यात्रा से भी जोड़ने का प्रयास करेगी. उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी ने हिमाचल भाजपा के प्रभारी रहते हुए कुल्लू के सोलंग नाला में पैराग्लाइडिंग की है. वहां रोशन ठाकुर उन्हें पैराग्लाइडिंग करवाते रहे हैं. मोदी बिजली महादेव के मंदिर भी हाजिरी भरते रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप का कहना है कि ये पीएम का हिमाचल के प्रति प्रेम ही है कि वे यहां एम्स सहित फोरलेन, मेडिकल डिवाइस पार्क और हाइड्रो इंजीनियरिंग जैसे प्रकल्पों का शुभारंभ कर रहे हैं.
इसके साथ ही वे कुल्लू में दशहरा आयोजन के प्रथम दिन भी भगवान रघुनाथ की भव्य रथ यात्रा का दर्शन करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने कुल्लू में कहा कि हिमाचल के लिए ये गर्व की बात है कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो कुल्लू में दशहरा उत्सव में शामिल होंगे. वरिष्ठ मीडिया कर्मी उदय पठानिया का कहना है कि बेशक पीएम रथयात्रा में एक आस्थावान की तरह शामिल होंगे, लेकिन चुनावी साल में ऐसे आयोजनों में शिरकत करने से सहज ही जनता का ध्यान उनकी तरफ जाएगा. राजनीति में जनता का ध्यान आकर्षित करना ही मास्टर स्ट्रोक माना जाता है और मोदी ऐसे स्ट्रोक खेलने के लिए उन आयोजनों की तरफ निहारते हैं, जहां भारी भीड़ हो.
ये भी पढ़ें: 5 अक्टूबर को हिमाचल पहुंचेंगे पीएम मोदी, 3650 करोड़ रुपये की देंगे सौगात, जानें पूरा शेड्यूल