ETV Bharat / city

PM मोदी का हिमाचल प्रेम: पहले अमेरिका तक पहुंचाया हिमाचली शहद और चाय का स्वाद, अब शिमला से चंबा मेटल वर्क और पूलों की ब्रांडिंग - pm modi road show in shimla

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर (PM Modi relation with Himachal) कहने से कभी नहीं चूकते. पीएम मोदी देवभूमि की ब्रांडिंग करने में कभी पीछे नहीं रहते. पीएम मोदी ने पहले अमेरिका में हिमाचल के आर्गेनिक शहद और कांगड़ा टी के स्वाद को पहुंचाया, फिर इजरायल में हिमाचल की टोपी के प्रति जिज्ञासा जगाई और अब शिमला से चंबा के मेटल वर्क, कुल्लू की पूलों की ब्रांडिंग (PM Modi Promote himachali product) की है.

PM Modi promoted Himachali culture and product
मोदी का हिमाचल प्रेम
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 4:38 PM IST

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल से लगाव (PM Narendra Modi relation with Himachal) जगजाहिर है. वे हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं और देवभूमि की ब्रांडिंग करने से नहीं चूकते. पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले अमेरिका में हिमाचल के आर्गेनिक शहद और कांगड़ा टी के स्वाद को पहुंचाया, फिर इजरायल में हिमाचल की टोपी के प्रति जिज्ञासा जगाई और अब शिमला से चंबा के मेटल वर्क, कुल्लू की पूहलों की ब्रांडिंग (PM Modi Promote himachali product) की है.

उल्लेखनीय है कि जैसे ही प्रधानमंत्री किसी मंच से किसी स्थान विशेष या किसी उत्पाद की बात करते हैं, उसके बाद इंटरनेट पर उसकी खोज शुरू हो जाती है. जिस समय मोदी ने मेलानिया ट्रंप को मंडी में बने एक खास गहने की भेंट दी थी, उसके बाद से मंडी के उस गहने की खरीद बढ़ गई थी. कांगड़ा टी और कांगड़ा के शहद के प्रति भी लोगों की जिज्ञासा बढ़ी.

PM Modi promoted Himachali culture and product
कांगड़ा की ऑर्गेनिक शहद.

चर्चा में कुल्लू की पूलें: अब चंबा के मेटल वर्क, कुल्लू की पूलों और सोलन के पाइन वर्क की शिमला से चर्चा के बाद इंटरनेट पर इसकी जानकारी लेने की होड़ लगी है. बनारस के लोग भी कुल्लू की पूलों को सर्च कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये भी चर्चा चल निकली है कि कूल्लू में भांग के रेशों से पैरों में पहनने के लिए बनाए जाने वाली खास किस्म के उत्पाद को दरअसल प्रोनाउंस यानी कैसे उच्चारित करें. ये भी बहस चल निकली कि उसे पूलें, पुलें, पूहलें या फिर पुहलें इनमें से क्या लिखें और कहें. ये नरेंद्र मोदी के मंच से किसी वस्तु के जिक्र का आलम है कि वो सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगता है. खैर, यहां ये देखना दिलचस्प है कि शिमला से नरेंद्र मोदी ने जिन उत्पादों का नाम लिया, उससे हिमाचल की ब्रांडिंग कैसे हुई है.

PM Modi promoted Himachali culture and product
मंदिर परिसर में के लिए पूलें लेते हुए पुजारी.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने कुल्लू को पूलों को लेकर किया याद, जानें इतिहासकार की जुबानी, पूलों की कहानी

चंबा थाल की विशेषता: चंबा के मेटल वर्क में चंबा थाल का खास स्थान है. उल्लेखनीय है कि ओलंपिक विजेताओं को केंद्रीय मंत्री ने चंबा थाल भेंट कर सम्मानित किया था. चंबा थाल पीतल से बनता है. पहले उस पर देवी-देवताओं की प्रतिमाएं उकेरी जाती थी. बाद में हिमाचली संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को भी उकेरा (PM Modi promoted Himachali culture) जाने लगा. इसकी प्रमोशन के लिए सोसायटी भी बनी है. अब पीएम नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक मंच से चंबा थाल के बारे में उल्लेख करने से इसकी डिमांड बढ़ेगी.

PM Modi promoted Himachali culture and product
पीएम मोदी को चंबा थाल भेंट करते हुए सीएम जयराम. (फाइल फोटो)

ऐसे बनाई जाती हैं पूलें: इसी तरह कुल्लू में भांग के रेशों से पैरों में पहनने के लिए पूलें (hemp footwear of kullu) बनती हैं. ये पवित्र मानी जाती हैं और मंदिर में इन्हें पहनकर प्रवेश किया जा सकता है. काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारी (Priest in Kashi Vishwanath temple) और सुरक्षा कर्मचारी इसे पहनते हैं. अब इसकी भी मांग बढ़ेगी. ये भी संभव है कि पूलों को बनाने के लिए भांग की खेती को सीमित स्थानों पर अनुमति मिल सके.

PM Modi promoted Himachali culture and product
मंदिर परिसर में कुल्लू की पूलें पहने हुए सुरक्षाकर्मी.

डिमांड में चीड़ की पत्तियों से बने प्रोडक्ट: इसी तरह सोलन में पाइन नीडल यानी चीड़ की पत्तियों से हस्तशिल्प के उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं. ये सैलानियों में बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं. पाइन नीडल ट्रे की बहुत डिमांड है. इसी तरह कांगड़ा की मिनिएचर पेंटिंग (Miniature Painting of Kangra) तो पूरी दुनिया में विख्यात है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के आठ साल पूरा होने के अवसर पर शिमला से इन सभी का जिक्र किया है. इससे आने वाले समय में उक्त उत्पादों के प्रति लोगों की जिज्ञासा बढ़ेगी.

pine leaf product
चीड़ की पत्तियों से बने प्रोडक्ट.

PM मोदी का हिमाचल प्रेम: उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप को कांगड़ा का आर्गेनिक शहद, कांगड़ा टी और मंडी का ब्रेसलेट भेंट किया था. इसी तरह इजराइल में पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचली टोपी पहनकर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. इसी तरह अपनी म्यांमार यात्रा के दौरान उन्होंने तत्कालीन सरकार की मुखिया आन सान सू की को शिमला की याद दिलाई थी. मोदी ने सू की को उस प्रस्ताव की कॉपी भेंट की थी, जिसे उन्होंने शिमला में उच्च अध्ययन संस्थान में फैलोशिप के लिए दिया था.

PM Modi promoted Himachali culture and product
इजरायल दौरे पर हिमाचली टोपी में पीएम मोदी. (फाइल फोटो)

समय-समय पर हिमाचल की वस्तुओं की जिक्र करते रहते हैं पीएम: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल के प्रति प्रेम का उदाहरण है कि वे अपने संबोधन में हिमाचल की वस्तुओं का जिक्र करते हैं. सीएम ने कहा कि मोदी जब भी कोई भाषण देते हैं तो उसे देश ही नहीं दुनिया में सुना जाता है. ऐसे में वे जो भी कहते हैं, उसके प्रति लोगों में जिज्ञासा होती है. अब कांगड़ा पेंटिंग, सोलन के पाइन नीडल वर्क, कुल्लू की पूलों और चंबा के मेटल वर्क (pm modi promoted chamba metal work) के प्रति और अधिक जानने की इच्छा सहज ही पैदा होगी.

PM Modi promoted Himachali culture and product
कांगड़ा चाय बागान.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) का कहना है कि यह पीएम नरेंद्र हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं और यहां से उनका लगाव सभी जानते हैं. प्रधानमंत्री ने छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के बारे में दुनिया भर में जिज्ञासा जगाई है. इसका प्रदेश को कई मायनों में लाभ मिलेगा.

PM Modi promoted Himachali culture and product
कांगड़ा चाय बागान.

ये भी पढ़ें: बिना पैसों के देवभूमि की ब्रांडिंग करते हैं PM Modi, दुनिया भर में पहुंचाई हिमाचली टोपी, ऑर्गेनिक शहद और यह चीजें

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल से लगाव (PM Narendra Modi relation with Himachal) जगजाहिर है. वे हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं और देवभूमि की ब्रांडिंग करने से नहीं चूकते. पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले अमेरिका में हिमाचल के आर्गेनिक शहद और कांगड़ा टी के स्वाद को पहुंचाया, फिर इजरायल में हिमाचल की टोपी के प्रति जिज्ञासा जगाई और अब शिमला से चंबा के मेटल वर्क, कुल्लू की पूहलों की ब्रांडिंग (PM Modi Promote himachali product) की है.

उल्लेखनीय है कि जैसे ही प्रधानमंत्री किसी मंच से किसी स्थान विशेष या किसी उत्पाद की बात करते हैं, उसके बाद इंटरनेट पर उसकी खोज शुरू हो जाती है. जिस समय मोदी ने मेलानिया ट्रंप को मंडी में बने एक खास गहने की भेंट दी थी, उसके बाद से मंडी के उस गहने की खरीद बढ़ गई थी. कांगड़ा टी और कांगड़ा के शहद के प्रति भी लोगों की जिज्ञासा बढ़ी.

PM Modi promoted Himachali culture and product
कांगड़ा की ऑर्गेनिक शहद.

चर्चा में कुल्लू की पूलें: अब चंबा के मेटल वर्क, कुल्लू की पूलों और सोलन के पाइन वर्क की शिमला से चर्चा के बाद इंटरनेट पर इसकी जानकारी लेने की होड़ लगी है. बनारस के लोग भी कुल्लू की पूलों को सर्च कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये भी चर्चा चल निकली है कि कूल्लू में भांग के रेशों से पैरों में पहनने के लिए बनाए जाने वाली खास किस्म के उत्पाद को दरअसल प्रोनाउंस यानी कैसे उच्चारित करें. ये भी बहस चल निकली कि उसे पूलें, पुलें, पूहलें या फिर पुहलें इनमें से क्या लिखें और कहें. ये नरेंद्र मोदी के मंच से किसी वस्तु के जिक्र का आलम है कि वो सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगता है. खैर, यहां ये देखना दिलचस्प है कि शिमला से नरेंद्र मोदी ने जिन उत्पादों का नाम लिया, उससे हिमाचल की ब्रांडिंग कैसे हुई है.

PM Modi promoted Himachali culture and product
मंदिर परिसर में के लिए पूलें लेते हुए पुजारी.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने कुल्लू को पूलों को लेकर किया याद, जानें इतिहासकार की जुबानी, पूलों की कहानी

चंबा थाल की विशेषता: चंबा के मेटल वर्क में चंबा थाल का खास स्थान है. उल्लेखनीय है कि ओलंपिक विजेताओं को केंद्रीय मंत्री ने चंबा थाल भेंट कर सम्मानित किया था. चंबा थाल पीतल से बनता है. पहले उस पर देवी-देवताओं की प्रतिमाएं उकेरी जाती थी. बाद में हिमाचली संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को भी उकेरा (PM Modi promoted Himachali culture) जाने लगा. इसकी प्रमोशन के लिए सोसायटी भी बनी है. अब पीएम नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक मंच से चंबा थाल के बारे में उल्लेख करने से इसकी डिमांड बढ़ेगी.

PM Modi promoted Himachali culture and product
पीएम मोदी को चंबा थाल भेंट करते हुए सीएम जयराम. (फाइल फोटो)

ऐसे बनाई जाती हैं पूलें: इसी तरह कुल्लू में भांग के रेशों से पैरों में पहनने के लिए पूलें (hemp footwear of kullu) बनती हैं. ये पवित्र मानी जाती हैं और मंदिर में इन्हें पहनकर प्रवेश किया जा सकता है. काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारी (Priest in Kashi Vishwanath temple) और सुरक्षा कर्मचारी इसे पहनते हैं. अब इसकी भी मांग बढ़ेगी. ये भी संभव है कि पूलों को बनाने के लिए भांग की खेती को सीमित स्थानों पर अनुमति मिल सके.

PM Modi promoted Himachali culture and product
मंदिर परिसर में कुल्लू की पूलें पहने हुए सुरक्षाकर्मी.

डिमांड में चीड़ की पत्तियों से बने प्रोडक्ट: इसी तरह सोलन में पाइन नीडल यानी चीड़ की पत्तियों से हस्तशिल्प के उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं. ये सैलानियों में बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं. पाइन नीडल ट्रे की बहुत डिमांड है. इसी तरह कांगड़ा की मिनिएचर पेंटिंग (Miniature Painting of Kangra) तो पूरी दुनिया में विख्यात है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के आठ साल पूरा होने के अवसर पर शिमला से इन सभी का जिक्र किया है. इससे आने वाले समय में उक्त उत्पादों के प्रति लोगों की जिज्ञासा बढ़ेगी.

pine leaf product
चीड़ की पत्तियों से बने प्रोडक्ट.

PM मोदी का हिमाचल प्रेम: उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप को कांगड़ा का आर्गेनिक शहद, कांगड़ा टी और मंडी का ब्रेसलेट भेंट किया था. इसी तरह इजराइल में पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचली टोपी पहनकर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. इसी तरह अपनी म्यांमार यात्रा के दौरान उन्होंने तत्कालीन सरकार की मुखिया आन सान सू की को शिमला की याद दिलाई थी. मोदी ने सू की को उस प्रस्ताव की कॉपी भेंट की थी, जिसे उन्होंने शिमला में उच्च अध्ययन संस्थान में फैलोशिप के लिए दिया था.

PM Modi promoted Himachali culture and product
इजरायल दौरे पर हिमाचली टोपी में पीएम मोदी. (फाइल फोटो)

समय-समय पर हिमाचल की वस्तुओं की जिक्र करते रहते हैं पीएम: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल के प्रति प्रेम का उदाहरण है कि वे अपने संबोधन में हिमाचल की वस्तुओं का जिक्र करते हैं. सीएम ने कहा कि मोदी जब भी कोई भाषण देते हैं तो उसे देश ही नहीं दुनिया में सुना जाता है. ऐसे में वे जो भी कहते हैं, उसके प्रति लोगों में जिज्ञासा होती है. अब कांगड़ा पेंटिंग, सोलन के पाइन नीडल वर्क, कुल्लू की पूलों और चंबा के मेटल वर्क (pm modi promoted chamba metal work) के प्रति और अधिक जानने की इच्छा सहज ही पैदा होगी.

PM Modi promoted Himachali culture and product
कांगड़ा चाय बागान.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) का कहना है कि यह पीएम नरेंद्र हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं और यहां से उनका लगाव सभी जानते हैं. प्रधानमंत्री ने छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के बारे में दुनिया भर में जिज्ञासा जगाई है. इसका प्रदेश को कई मायनों में लाभ मिलेगा.

PM Modi promoted Himachali culture and product
कांगड़ा चाय बागान.

ये भी पढ़ें: बिना पैसों के देवभूमि की ब्रांडिंग करते हैं PM Modi, दुनिया भर में पहुंचाई हिमाचली टोपी, ऑर्गेनिक शहद और यह चीजें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.