शिमला: राजधानी शिमला में एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में 5 स्कूली बच्चों और चालक समेत छह लोग घायल हुए हैं. पिकअप में सवार स्कूली छात्र स्कूल की वार्षिक समारोह के लिए टैंट हाउस का सामान लेकर स्कूल आ रहे थे.
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बालूगंज के छात्र 26 दिसंबर को होने वाले वार्षिक समारोह के लिए पिकअप में टैंट हाउस का सामान लेकर आ रहे थे. टुटू कैंची मोड़ के पास पहुंचते ही पिकअप सड़क पर पलट गई. हादसे में घायल सभी स्कूली छात्रों और चालक को इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया है. घायलों में दिवेश (17), प्रवीण(16), मनीष(17), अवीश(17) राजेन्द्र व एक अन्य शामिल है. घायलों का उपचार किया जा रहा है. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
सड़क हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. खुली जीप में टैंट का सामान लाने की अनुमति स्कूल प्रबंधन को किसने दी.