ETV Bharat / city

स्कूल के एनुअल-डे के लिए टैंट का सामान लेकर आ रही पिकअप पलटी, 5 छात्रों समेत चालक घायल - शिमला सड़क हादसा

शिमला में बुधवार दोपहर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बालूगंज के छात्र 26 दिसंबर को होने वाले वार्षिक समारोह के लिए पिकअप में टैंट हाउस का सामान लेकर आ रहे थे. टुटू कैंची मोड़ के पास पहुंचते ही पिकअप सड़क पर पलट गई.

Pickup accident in Shimla
सड़क हादसा शिमला
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 5:27 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में 5 स्कूली बच्चों और चालक समेत छह लोग घायल हुए हैं. पिकअप में सवार स्कूली छात्र स्कूल की वार्षिक समारोह के लिए टैंट हाउस का सामान लेकर स्कूल आ रहे थे.

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बालूगंज के छात्र 26 दिसंबर को होने वाले वार्षिक समारोह के लिए पिकअप में टैंट हाउस का सामान लेकर आ रहे थे. टुटू कैंची मोड़ के पास पहुंचते ही पिकअप सड़क पर पलट गई. हादसे में घायल सभी स्कूली छात्रों और चालक को इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया है. घायलों में दिवेश (17), प्रवीण(16), मनीष(17), अवीश(17) राजेन्द्र व एक अन्य शामिल है. घायलों का उपचार किया जा रहा है. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

सड़क हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. खुली जीप में टैंट का सामान लाने की अनुमति स्कूल प्रबंधन को किसने दी.

शिमला: राजधानी शिमला में एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में 5 स्कूली बच्चों और चालक समेत छह लोग घायल हुए हैं. पिकअप में सवार स्कूली छात्र स्कूल की वार्षिक समारोह के लिए टैंट हाउस का सामान लेकर स्कूल आ रहे थे.

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बालूगंज के छात्र 26 दिसंबर को होने वाले वार्षिक समारोह के लिए पिकअप में टैंट हाउस का सामान लेकर आ रहे थे. टुटू कैंची मोड़ के पास पहुंचते ही पिकअप सड़क पर पलट गई. हादसे में घायल सभी स्कूली छात्रों और चालक को इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया है. घायलों में दिवेश (17), प्रवीण(16), मनीष(17), अवीश(17) राजेन्द्र व एक अन्य शामिल है. घायलों का उपचार किया जा रहा है. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

सड़क हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. खुली जीप में टैंट का सामान लाने की अनुमति स्कूल प्रबंधन को किसने दी.

Intro:टुटू में पिकअप पलटी 5स्कूली छात्र समेत 6घायल ।
शिमला।
राजधानी में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब स्कूल में फेयरवेल समारोह के लिए टेंट लेकर वापिस आ रहे स्कूली छात्रों से भरी पिकअप पलट गई। घायलो में 6घायल हुए है जिसमे एक चालक शामिल है।
Body:प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर जब बालूगंज स्कूल के छात्र 26दिसंबर को होने वाले वर्षिक समारोह के लिए एक पिकअप नंबर एचपी 63-7023में टुटू कैंची मोड़ से टेंट का समान लेकर वापिस आ रहे थे तभी टुटू में बीच सड़क में गाड़ी स्किट करके पलट गई। जिसमे छात्रों चालक समेत 6छात्रों को चोटें आई है।घायलो को उपचार के लिए आइजीएमसी लाया गया है।
Conclusion:घायलो में दिवेश 17 प्रवीण 16 मनीष 17 अवीश 17 राजेन्द्र व एक अन्य शामिल है को चोट आई है। घायलो का उपचार किया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.