ETV Bharat / city

SHIMLA: राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गेयटी थियेटर में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि (death anniversary of Rajiv Gandhi) को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रदेश के कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने किया.

photo exhibition at Gaiety Theater
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गेयटी थियेटर में चित्र प्रदर्शनी
author img

By

Published : May 14, 2022, 9:51 PM IST

शिमला: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि को (death anniversary of Rajiv Gandhi) लेकर युवा कांग्रेस द्वारा शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. जिसमें राजीव गांधी की जीवनी को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. प्रदर्शनी का शुभारंभ (photo exhibition at Gaiety Theater) प्रदेश के कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने किया. बता दें कि यह प्रदर्शनी 21 मई राजीव गांधी की पुण्यतिथि तक चलेगी और कांग्रेस इस बार स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि गेटी थिएटर में ही मनाएगी.

इस प्रदर्शनी में राजीव गांधी के बचपन से लेकर अंतिम क्षणों तक की जीवनी को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है. प्रदर्शनी में राजीव गांधी के हिमाचल दौरे के चित्रों को भी प्रदर्शित किया गया है. इस प्रदर्शनी में शिमला शहर के स्कूलों के बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है और उन्हें राजीव गांधी के जीवन के बारे में बताया जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने युवा कांग्रेस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है. इसी उद्देश्य से युवा कांग्रेस द्वारा यह प्रदर्शनी लगाई गई है.

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गेयटी थियेटर में चित्र प्रदर्शनी

उन्होंने कहा कि वह राजीव गांधी को नजदीक से जानते थे और उनके साथ काम किया है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी काफी साधारण व्यक्ति थे उनके चेहरे पर हमेशा तेज रहता था, जिसकी तरफ लोग आकर्षित होते थे. उन्होंने देश के विकास में अहम योगदान दिया है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी के जीवन के बारे में जानकारी जुटाएं और उनके जीवन से प्रेरणा लें.

  • विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT AP

शिमला: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि को (death anniversary of Rajiv Gandhi) लेकर युवा कांग्रेस द्वारा शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. जिसमें राजीव गांधी की जीवनी को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. प्रदर्शनी का शुभारंभ (photo exhibition at Gaiety Theater) प्रदेश के कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने किया. बता दें कि यह प्रदर्शनी 21 मई राजीव गांधी की पुण्यतिथि तक चलेगी और कांग्रेस इस बार स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि गेटी थिएटर में ही मनाएगी.

इस प्रदर्शनी में राजीव गांधी के बचपन से लेकर अंतिम क्षणों तक की जीवनी को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है. प्रदर्शनी में राजीव गांधी के हिमाचल दौरे के चित्रों को भी प्रदर्शित किया गया है. इस प्रदर्शनी में शिमला शहर के स्कूलों के बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है और उन्हें राजीव गांधी के जीवन के बारे में बताया जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने युवा कांग्रेस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है. इसी उद्देश्य से युवा कांग्रेस द्वारा यह प्रदर्शनी लगाई गई है.

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गेयटी थियेटर में चित्र प्रदर्शनी

उन्होंने कहा कि वह राजीव गांधी को नजदीक से जानते थे और उनके साथ काम किया है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी काफी साधारण व्यक्ति थे उनके चेहरे पर हमेशा तेज रहता था, जिसकी तरफ लोग आकर्षित होते थे. उन्होंने देश के विकास में अहम योगदान दिया है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी के जीवन के बारे में जानकारी जुटाएं और उनके जीवन से प्रेरणा लें.

  • विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT AP
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.