शिमला: सूर्य ग्रहण को देखने के लिए शहर में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता एवं निगरानी सचिव पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी रजनीश ने की. इस अवसर पर परिषद ने जनसाधारण के लिए शिमला में राज्य सचिवालय, छोटा शिमला परिसर और पदम देव परिसर, रिज मैदान में सौर फिल्टर के माध्यम से सूर्य ग्रहण देखने का प्रबन्ध किया था.
इस दौरान लोगों ने प्रत्यक्ष तौर पर सूर्य की सतह को चंद्रमा से ढकते हुए देखा. सूर्य ग्रहण सुबह 10:23 बजे शुरू होकर दोपहर 1:48 बजे तक लगा रहा. इसका अधिकतम प्रभाव दोपहर 12:03 बजे पर देखा गया, जब चंद्रमा ने सूर्य की लगभग 95 प्रतिशत सतह को ढक लिया था.
बता दे कि हिमाचल प्रदेश में इस तरह का सूर्य ग्रहण 25 वर्षों बाद देखा गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनसाधारण को ग्रहण विज्ञान से अवगत करवाना और ऐसी घटनाओं से जुड़े अंधविश्वासों को दूर करना है. इससे छात्रों, शिक्षकों और वैज्ञानिकों के लिए खगोलीय घटनाओं और अंतरिक्ष विज्ञान को समझने का अवसर मिला. इस अवसर पर सदस्य सचिव हिमकॉस्ट डी.सी. राणा और संयुक्त सदस्य सचिव निशान्त ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें : International Yoga Day: सीएम जयराम ने परिवार संग अपने आवास पर किया योग