ठियोगः प्रदेश की खूबसूरती को निहारने देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं, लेकिन प्रदेश की खूबसूरती को संजोय रखना बहुत बड़ी चुनौती बन गयी है. ठियोग उपमण्डल में पर्यावरण की इस खूबसूरती को बचाने के लिए रहीघाट की एक निजी संस्था ने यह बीड़ा उठाया है.
रंगों के त्योहार होली के मौके पर संस्था के संस्थापक अमित वर्मा ने रहीघाट में कूड़े के ढेर लगे स्थान को अपना मिशन बनाकर इसके सौन्दर्यीकरण का जिम्मा उठा लिया है. संस्था ने पिछले हफ्ते ही रहीघाट में पौधरोपण किया, लेकिन कुछ दिन बाद उस स्थान पर किसी ने कूड़ा फेंक दिया. आज फिर से संस्था ने उसी स्थान को साफ किया, जिसमें नगर परिषद के अध्यक्ष विवेक थापर और उपाध्यक्ष रीना रॉय भी मौजूद रहीं.
होली के पर्व पर संस्था ने चलाया सफाई अभियान
इसके अलावा पूर्व में अध्यक्ष और हाल में नगर परिषद की सदस्य शिला वर्मा ने भी इस कार्य में योगदान दिया. आज संस्था के बच्चों ने इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सफाई अभियान चलाया और पौधरोपण किया. इस दौरान नगर परिषद के अध्यक्ष विवेक थापर ने कहा कि संस्था का कार्य सराहनीय है और जो भी मदद नगर परिषद की तरफ से करनी होगी कि जाएगी.
संस्था का लक्ष्य रहीघाट का सौन्दर्यीकरण करना
वहीं, जानकारी देते हुए एकेडमी के संस्थापक और समाजसेवी अमित हिन्दू ने कहा कि संस्था का लक्ष्य रहीघाट का सौन्दर्यीकरण करना है. इसके लिए हर हफ्ते पौधरोपण किया जाएगा और रहीघाट से कूड़े के अंबार को हटाकर यहां खूबसूरत पौधे-रोपे जाएंगे, जिससे रहीघाट सुंदर बन सके और हमारी प्रकृति का भी बचाव हो सके.
ये भी पढ़ेंः कुल्लू में फागोत्सव की धूम, देवी-देवताओं संग होली के रंग