किन्नौर: किन्नौर जिले में चार दिनों से लगातार बर्फबारी (Snowfall in Kinnaur) का दौर जारी है. ऐसे में पूरा किन्नौर बर्फ की सफेद चादर से ढक चुका है. वहीं, लगातार हो रही बर्फबारी से लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला के छितकुल, रकछम, कुंनोचारनग, आसरंग, लिप्पा, नेसङ्ग में करीब ढाई फिट से अधिक बर्फबारी हुई है. वहीं, जिला के मुख्यालय रिकांग पिओ व अन्य निचले क्षेत्रों में डेढ़ फीट से अधिक बर्फबारी हुई है. जिसके चलते जिला के सभी क्षेत्रों में दुश्वारियां बढ़ गईं हैं.
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के सभी 73 पंचायत क्षेत्रों में मशीनरी भेजी गयी है. जिला में अत्यधिक बर्फबारी के बाद ज्यादतर सड़कें बंद (Roads closed in Kinnaur after snowfall) हैं. वहीं, लोक निर्माण विभाग जिले की सड़कों को बहाल करने में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि मंगलवार शाम तक जिला के सभी सड़क सम्पर्क मार्ग बहाल करने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 को बहाल कर दिया गया है, लेकिन एनएच-5 पर फिलहाल लोगों को आवाजाही से मनाहि की गई है. क्योंकि पहाड़ों से भूस्खलन होने का खतरा लगातार बना हुआ है. ऐसे में लोग एनएच-5 पर (Heavy snowfall on NH5 Kinnaur) सफर न करें. डीसी आबिद हुसैन ने बताया कि जनवरी माह में जिले के सभी क्षेत्रों में अत्यधिक बर्फबारी के कारण लोगों को कई परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है.
डीसी ने कहा कि प्रशासन लोगों तक हर सुविधाएं पहुंचाने के लिए सड़कों को बहाल करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि मरीजों को यदि चिकित्सालय तक पहुंचना है या कोई बर्फबारी से आपदाएं आती हैं, तो उसके लिए भी क्यूआरटी, रेस्क्यू टीम तैयार है. ताकि बर्फबारी (Kinnaur District administration alert) के आपदाओं से निपटा जा सके और विपदा की घड़ी में लोगों की सहायता की जा सके.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद अब लाहौल घाटी में हिमस्खलन का खतरा, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट