किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रुंनग गांव में शनिवार को स्थानीय निवासियों द्वारा एक मरीज को बर्फबारी के बीच कंधों पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया. मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने करीब तीन घंटों तक बर्फ के बीच पैदल चलकर सफर तय किया.
बता दें कि रुंनग गांव में एक व्यक्ति ठंड के चलते बीमार पड़ गया था, जिसे आपातकालीन परिस्थितियों में चिकित्सालय तक पहुंचाना जरूरी था. ऐसे में कुछ ग्रामीणों ने मरीज को स्ट्रेचर पर उठाकर गांव से चिकित्सालय तक पहुंचाने का निर्णय लिया, क्योंकि रुंनग में भारी बर्फबारी के बाद पिछले एक महीने से सम्पर्क मार्ग बंद हैं.
ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने सराहा केंद्र सरकार का बजट
स्थानीय निवासी इन्द्र नेगी ने बताया कि क्षेत्र में बर्फबारी के कारण बंद हुए रास्तों की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि शनिवार को ठंड से बीमार हुए व्यक्ति को कंधों पर उठाकर मुख्यमार्ग तक पहुंचाया है.