ETV Bharat / city

किन्नौर में बर्फबारी बनी परेशानी का सबब, मरीज को कंधों पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल - किन्नौर में मरीज को कंधों पर उठाकर भेजा अस्पताल

किन्नौर के रुंनग गांव में ठंड की वजह से बीमार हुए व्यक्ति को ग्रामीणों ने बर्फ में करीब तीन घंटे चलकर अस्पताल पहुंचाया है. दरअसल रुंनग में भारी बर्फबारी के बाद पिछले एक महीने से सम्पर्क मार्ग बंद हैं, जिससे स्थानीय लोगों ने ये निर्णय लिया है.

people face problem due to snowfall in kinnaur
मरीज को कंधों पर उठाकर ले जाते ग्रामीण
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 10:45 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रुंनग गांव में शनिवार को स्थानीय निवासियों द्वारा एक मरीज को बर्फबारी के बीच कंधों पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया. मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने करीब तीन घंटों तक बर्फ के बीच पैदल चलकर सफर तय किया.

बता दें कि रुंनग गांव में एक व्यक्ति ठंड के चलते बीमार पड़ गया था, जिसे आपातकालीन परिस्थितियों में चिकित्सालय तक पहुंचाना जरूरी था. ऐसे में कुछ ग्रामीणों ने मरीज को स्ट्रेचर पर उठाकर गांव से चिकित्सालय तक पहुंचाने का निर्णय लिया, क्योंकि रुंनग में भारी बर्फबारी के बाद पिछले एक महीने से सम्पर्क मार्ग बंद हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने सराहा केंद्र सरकार का बजट

स्थानीय निवासी इन्द्र नेगी ने बताया कि क्षेत्र में बर्फबारी के कारण बंद हुए रास्तों की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि शनिवार को ठंड से बीमार हुए व्यक्ति को कंधों पर उठाकर मुख्यमार्ग तक पहुंचाया है.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रुंनग गांव में शनिवार को स्थानीय निवासियों द्वारा एक मरीज को बर्फबारी के बीच कंधों पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया. मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने करीब तीन घंटों तक बर्फ के बीच पैदल चलकर सफर तय किया.

बता दें कि रुंनग गांव में एक व्यक्ति ठंड के चलते बीमार पड़ गया था, जिसे आपातकालीन परिस्थितियों में चिकित्सालय तक पहुंचाना जरूरी था. ऐसे में कुछ ग्रामीणों ने मरीज को स्ट्रेचर पर उठाकर गांव से चिकित्सालय तक पहुंचाने का निर्णय लिया, क्योंकि रुंनग में भारी बर्फबारी के बाद पिछले एक महीने से सम्पर्क मार्ग बंद हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने सराहा केंद्र सरकार का बजट

स्थानीय निवासी इन्द्र नेगी ने बताया कि क्षेत्र में बर्फबारी के कारण बंद हुए रास्तों की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि शनिवार को ठंड से बीमार हुए व्यक्ति को कंधों पर उठाकर मुख्यमार्ग तक पहुंचाया है.

Intro:किन्नौर न्यूज़।


किन्नौर के रुंनग में बर्फभारी में मरीज़ को कन्दो के सहारे पहुँचाया अस्पताल,बर्फभारी से सड़क महीनों से है बन्द।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर के रुंनग गाँव में आज शाम पांच बजे दिल पसिचने वाली तस्वीरे सामने आई है जिसमे रुंनग के ग्रामीण एक मरीज को बर्फभारी के दौरान कन्दो के सहारे अस्पताल तक पहुचाने पर मजबूर हो गए ऐसे में लोगो को मुख्यमार्ग तक पहुँचने के लिए करीब तीन घण्टे का समय लग गया।


Body:बता दे की रुंनग गाँव में एक मरीज जो ठंड के चलते बीमार पड़ गया था जिसे आपातकालीन परिस्थितियों में चिकित्सालय तक पहुचाना ज़रूरी था ऐसे में कुछ ग्रामीणों ने मरीज को स्ट्रेचर पर उठाकर गाँव से चिकित्सालय तक पहुचाने का निर्णय लिया क्यों कि रुंनग में भारी बर्फभारी के बाद पिछले एक महीने से सम्पर्क मार्ग बन्द है ऐसे में लोगो को पैदलचलकर ही अपने गंतव्यों तक जाना पड़ रहा है।

Conclusion:वही इन सब मामलो पर रुंनग निवासी विनय व इन्द्र नेगी से सम्पर्क माध्यम से पता चला कि मरीज़ रुंनग गाँव का निवासी है और बर्फभारी के बाद अचानक बीमार पड़ गया था जिसके बाद सड़क सुविधा नही होने से ग्रामीणों ने मरीज़ को अस्पताल तक कन्दो में उठाकर ले गया फिलहाल मरीज़ ठीक है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.