ETV Bharat / city

किन्नौर के रिकांगपिओ जल स्रोत पर पंचायत के फरमान की अनदेखी, लोगों ने बनाया 'कपड़ा धुलाई केंद्र' - पंचायत के फरमान की भी अनधेखी

किन्नौर का रिकांगपिओ प्राकृतिक जल स्रोत पर गंदगी नहीं करने को लेकर पंचायत ने पट्टिका भी लगा रखी है और जुर्माना भी तय किया है. बावजूद इसके यहां के लोग पंचायत के फरमान को दरकिरनार कर कपड़ों को धो रहे हैं. इससे जल स्त्रोत का पानी गंदा हो रहा है.

water source dirty local and other people peo, किन्नौर के रिकांगपियो जल स्त्रोत पर लोग धो रहे कपड़ें
किन्नौर के रिकांगपियों जल स्त्रोत पर पंचायत के फरमान की अनदेखी
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 2:38 PM IST

किन्नौर: रिकांगपिओ प्राकृतिक जल स्रोत को देखने लोग दूर-दराज से आते हैं. पंचायत के गंदगी नहीं फैलाने की पट्टिका लगाने के बावजूद यहां कपड़े धोकर जल प्रपात को मटमैला कर रहे हैं. इतना ही नहीं पंचायत ने जुर्माने का हवाला भी दिया है, लेकिन लोग इसे भी नजर अंदाज कर गंदगी फैला रहे हैं.

वीडियो

जनजातीय जिले किन्नौर में रिकांगपिओ एक मात्र प्राकृतिक जल स्रोत है जो लोगों की गंदगी फैलाने के कारण लगातार खराब हो रहा है. इसको लेकर अन्य लोगों में नाराजगी भी हैं. नाराजगी का कारण साफ है रिकांगपिओ स्थित दो नालू नामक स्थान पर एक प्राकृतिक जल स्रोत है जिसमे तीन जगह पीने का पानी निकलता है. लोग सुबह-शाम जल स्रोत से पीने के लिए पानी ले जाते हैं. गंदा पानी निचली और से ग्रामीण इलाकों में जाता है. इससे गांवों के लोगों में भी नाराजगी है.

ये भी पढ़ें- घायल युवक को सड़क पर देख केंद्रीय मंत्री ने पहुंचाया अस्पताल

किन्नौर: रिकांगपिओ प्राकृतिक जल स्रोत को देखने लोग दूर-दराज से आते हैं. पंचायत के गंदगी नहीं फैलाने की पट्टिका लगाने के बावजूद यहां कपड़े धोकर जल प्रपात को मटमैला कर रहे हैं. इतना ही नहीं पंचायत ने जुर्माने का हवाला भी दिया है, लेकिन लोग इसे भी नजर अंदाज कर गंदगी फैला रहे हैं.

वीडियो

जनजातीय जिले किन्नौर में रिकांगपिओ एक मात्र प्राकृतिक जल स्रोत है जो लोगों की गंदगी फैलाने के कारण लगातार खराब हो रहा है. इसको लेकर अन्य लोगों में नाराजगी भी हैं. नाराजगी का कारण साफ है रिकांगपिओ स्थित दो नालू नामक स्थान पर एक प्राकृतिक जल स्रोत है जिसमे तीन जगह पीने का पानी निकलता है. लोग सुबह-शाम जल स्रोत से पीने के लिए पानी ले जाते हैं. गंदा पानी निचली और से ग्रामीण इलाकों में जाता है. इससे गांवों के लोगों में भी नाराजगी है.

ये भी पढ़ें- घायल युवक को सड़क पर देख केंद्रीय मंत्री ने पहुंचाया अस्पताल

Intro:किन्नौर न्यूज़ ।


किन्नौर के रिकांगपिओ प्राकृतिक जल स्त्रोत पर लोग धो रहे कड़पे,पँचायत के मनाही के बेस्ड भी कर रहे पानी को गन्दा,पीने का पानी हो रहा गन्दा।


जनजातीय जिला किंन्नौर के रिकांगपिओ में एक मात्र प्राकृतिक जल स्त्रोत में इन दिनों स्थानीय लोगों द्वारा इस जल स्त्रोत में गन्दे वस्त्रो को धोया जा रहा है।





Body:रिकांगपिओ स्थित दो नालू नामक स्थान पर एक प्राकृतिक जलस्त्रोत है जिसमे तीन जगह पीने का पानी निकलता है और सैकड़ो लोग सुबह शाम इस जलस्त्रोत से पीने के लिए पानी ले जाते है।

लेकिन कई दिनों से इस स्थान पर कुछ स्थानीय व बाहरी नौकरी पेशा लोग अपने घरों से गन्दे वस्त्रो को लेकर इस प्राकृतिक जल स्त्रोत के समीप आकर धो रहे है जिससे यह जलस्त्रोत गन्दा हो रहा है और इन कपड़ो से निकला गन्दा मेल निचली तरफ के ग्रामीण क्षेत्रो में जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रो के लोग भी नाराज़ है।


हालांकि इस स्थान पर ख्वांगी पँचायत द्वारा इस जलस्त्रोत पर गन्दगी व कपड़े नही धोने के बारे में सूचना पट्टिका लगी है और जुर्माना का हवाला भी दिया है लेकिन कुछ लोग पँचायत के इस सूचना को भी दरकिनार कर पानी को गन्दा कर रहे है।




Conclusion:इस पानी के समीप गन्दे वस्त्र धोने से पानी की गुणवत्ता पर भी असर पड़ने लगा है और सिर्फ व साबुन के साथ वस्त्रो से निकली गन्दगी से महामारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.