किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर अब हिमाचल के कोरोना हॉट स्पॉट क्षेत्र में शामिल हो चुके है, क्योंकि किन्नौर में कोरोना की दर जनसंख्या के आधार पर देखा जाए तो काफी अधिक हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अबतक जिला में 1026 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जो जिला के जनसंख्या के आधार पर काफी अधिक है. इसी तरह जिला में अबतक पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है. जिससे पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को एक दूसरे से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर स्थानीय लोगों ने पर्यटकों से किन्नौर की तरफ न आने की अपील की है.
रोजाना पहुंच रहे सैकड़ों पर्यटक
इस संदर्भ में किन्नौर के पर्यटन स्थल छितकुल के निवासी और पर्यटन से जुड़े युवक मनजीत नेगी ने कहा कि जिला का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल छितकुल है. जहां पर रोजाना सैकड़ों पर्यटक घूमने आते है. जिससे अब पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को कोरोना संक्रमित होने का खतरा अधिक बढ़ रहा है. क्योंकि जिला किन्नौर का छितकुल काफी ठंडा क्षेत्र है, जहां पर स्वास्थ्य सेवाएं भी ठीक नहीं है, ऐसे में यदि पर्यटक व स्थानीय लोगो के सम्पर्क से भी एक दूसरे को कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है.
जिले में 1026 कोरोना संक्रमितों की संख्या
बता दें कि जिला किन्नौर की जनसंख्या करीब 90 हजार के आसपास है. जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या अबतक 1026 हो चुकी है. ऐसे में जिला का कोई भी ऐसा गांव नहीं बचा है जहां कोरोना का कहर न हो. ऐसे में जिला में अब बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को स्थानीय लोगों द्वारा किन्नौर घूमने से परहेज करने की अपील है, ताकि एक दूसरे के सम्पर्क से फैलने वाली इस महामारी से बचा जा सके.