शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने उपचुनाव में चारों सीटों पर जीत का दावा किया है. कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी. चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का काफी समर्थन कांग्रेस को मिला है. बीजेपी अपनी हार देखकर बौखला गई है.
राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम अपनी कुर्सी बचाने के लिए अब इन चुनावों को प्रभावित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. कई जगहों पर शराब बांटी जा रही है और अधिकारियों को धमकाया जा रहा है. सरकार के एक मंत्री द्वारा खुलेआम ठेकेदारों को धमकाया जा रहा है. यही नहीं राठौर ने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए हैं.
पीसीसी चीफ ने कहा कि वह चुनाव आयोग से मिलने जा रहे थे, लेकिन वे शिमला में हैं ही नहीं. वह किन्नौर के दौरे पर हैं, जबकि ऐसे समय में उन्हें शिमला में होना चाहिए था. उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए और कहा कि कांग्रेस ने कई शिकायतें दी है, लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.
राठौर ने कहा कि तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान होना है. बीजेपी वोटरों को प्रलोभन देकर प्रभावित न करें, इसके लिए चुनाव आयुक्त से शुक्रवार को मिलने जाएंगे. वहीं, प्रतिभा सिंह के वायरल वीडियो पर राठौर ने बीजेपी को सबूत देने की चुनौती दी और बीजेपी सोशल मीडिया पर षड्यंत्र रचने के आरोप भी लगाए हैं.
कुलदीप राठौर ने कहा कि इस तरह से पीठ के पीछे वार करके बीजेपी चुनाव जीतने वाली नहीं है. बीजेपी अपनी हार देखकर बौखला गई है और इस तरह के हथकंडे अपना रही है.
ये भी पढ़ें: भाजपा अपने ही वरिष्ठ नेताओं का नहीं कर रही सम्मान: सुंदर सिंह ठाकुर