शिमला: केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है. युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा 2022-23 का प्रस्तुत बजट को निराशाजनक करार दिया. कांग्रेस का कहना है कि बजट में बेरोजगारों के लिए नौकरियों का प्रावधन नहीं किया गया है जो की देश के युवाओं के साथ सरासर धोखा है.
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग की वाइस चेयरमैन शुभरा जिन्टा ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता के (PC of Shubhra Zinta) दौरान कहा की उम्मीद थी कि बजट गरीबों व आम लोगों के लिए राहत लाएगा. लेकिन हमें अच्छे दिनों के लिए अगले 25 साल और इंतजार करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भारत में 53 मिलियन युवा बेरोजगार हैं, लेकिन भारत सरकार का अमृत काल चल रहा है.
ये भी पढ़ें: कौल सिंह का मुख्यमंत्री पर पलटवार, भाषा पर कंट्रोल रखने की दी नसीहत