ETV Bharat / city

भारत में 53 मिलियन युवा बेरोजगार, फिर भी भारत सरकार का चल रहा अमृत काल: शुभरा जिन्टा - Himachal Pradesh Youth Congress

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग की वाइस चेयरमैन शुभरा जिन्टा ने केंद्र सरकार के (Shubhra Zinta on budget 2022) बजट को निराशाजनक बजट करार देते हुए कहा कि इस बजट से देश की जनता को ढेरों उम्मीदें थीं लेकिन सरकार ने सभी की आस पर पानी फेर दिया. इस बजट में न तो मध्यमवर्ग के लोगों के लिए कुछ दिया गया है और न ही देश के बेरोजगार युवाओं को. ऐसे में सरकार ने केवल देश के लोगों के साथ धोखा किया है.

Shubhra Zinta on budget 2022
शुभरा जिन्टा की पत्रकार वार्ता
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 7:16 PM IST

शिमला: केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है. युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा 2022-23 का प्रस्तुत बजट को निराशाजनक करार दिया. कांग्रेस का कहना है कि बजट में बेरोजगारों के लिए नौकरियों का प्रावधन नहीं किया गया है जो की देश के युवाओं के साथ सरासर धोखा है.


हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग की वाइस चेयरमैन शुभरा जिन्टा ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता के (PC of Shubhra Zinta) दौरान कहा की उम्मीद थी कि बजट गरीबों व आम लोगों के लिए राहत लाएगा. लेकिन हमें अच्छे दिनों के लिए अगले 25 साल और इंतजार करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भारत में 53 मिलियन युवा बेरोजगार हैं, लेकिन भारत सरकार का अमृत काल चल रहा है.

शुभरा जिन्टा की पत्रकार वार्ता
शुभरा जिन्टा ने कहा कि इस बजट में प्राथमिकताओं का कोई जिक्र (Shubhra Zinta on budget 2022) नहीं किया गया है. मध्यम वर्ग के लिए बजट में कुछ भी नहीं है. रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कोई ठोस नीति नहीं है. उन्होनें कहा कि कोरोना काल में लाखों युवा रोजगार गंवा चुके हैं. जहां तक हिमाचल प्रदेश की बात है प्रदेश वासियों की सभी प्राथमिकताओं को नजर अंदाज किया है. इसकी जवाबदेही प्रदेश भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बनती है.शुभरा जिन्टा ने कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस युवाओं की (Himachal Pradesh Youth Congress) आवाज होने के नाते न कुछ भूली है और न भुलाने देगी. हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ऐसी गलत नीतियों का विरोध करती है और करती रहेगी. जरूरत पड़ी तो आने वाले दिनों में सड़कों पर उतर कर आंदोलन भी शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें: कौल सिंह का मुख्यमंत्री पर पलटवार, भाषा पर कंट्रोल रखने की दी नसीहत

शिमला: केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है. युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा 2022-23 का प्रस्तुत बजट को निराशाजनक करार दिया. कांग्रेस का कहना है कि बजट में बेरोजगारों के लिए नौकरियों का प्रावधन नहीं किया गया है जो की देश के युवाओं के साथ सरासर धोखा है.


हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग की वाइस चेयरमैन शुभरा जिन्टा ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता के (PC of Shubhra Zinta) दौरान कहा की उम्मीद थी कि बजट गरीबों व आम लोगों के लिए राहत लाएगा. लेकिन हमें अच्छे दिनों के लिए अगले 25 साल और इंतजार करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भारत में 53 मिलियन युवा बेरोजगार हैं, लेकिन भारत सरकार का अमृत काल चल रहा है.

शुभरा जिन्टा की पत्रकार वार्ता
शुभरा जिन्टा ने कहा कि इस बजट में प्राथमिकताओं का कोई जिक्र (Shubhra Zinta on budget 2022) नहीं किया गया है. मध्यम वर्ग के लिए बजट में कुछ भी नहीं है. रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कोई ठोस नीति नहीं है. उन्होनें कहा कि कोरोना काल में लाखों युवा रोजगार गंवा चुके हैं. जहां तक हिमाचल प्रदेश की बात है प्रदेश वासियों की सभी प्राथमिकताओं को नजर अंदाज किया है. इसकी जवाबदेही प्रदेश भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बनती है.शुभरा जिन्टा ने कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस युवाओं की (Himachal Pradesh Youth Congress) आवाज होने के नाते न कुछ भूली है और न भुलाने देगी. हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ऐसी गलत नीतियों का विरोध करती है और करती रहेगी. जरूरत पड़ी तो आने वाले दिनों में सड़कों पर उतर कर आंदोलन भी शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें: कौल सिंह का मुख्यमंत्री पर पलटवार, भाषा पर कंट्रोल रखने की दी नसीहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.