ETV Bharat / city

पूर्व IG जहूर जैदी को पंजाब-हरियाणा HC से झटका, अंतरिम जमानत याचिका खारिज - kotkhai gangrape

कोटखाई में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले से जुड़े सूरज की हिरासत में मौत मामले में आरोपी पूर्व आईजी जहूर जैदी द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने की मांग को ने खारिज कर दिया है. इससे पहले भी जैदी ने कोरोना संक्रमण के डर से अंतरिम जमानत मांगी थी, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया था.

panjab-haryana hc dismisses interim bail petition of formemr ig zahoor haider zaidi
पूर्व IG जहूर हैदर अली
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 11:38 AM IST

Updated : Sep 2, 2020, 3:34 PM IST

शिमला/चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश के पूर्व आईजी जहूर जैदी को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से झटका लगा है. कोटखाई में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले से जुड़े सूरज की हिरासत में मौत मामले में आरोपी पूर्व आईजी जहूर जैदी द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने की मांग को ने खारिज कर दिया है. इससे पहले भी जैदी ने कोरोना संक्रमण के डर से अंतरिम जमानत मांगी थी, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया था.

जैदी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चंडीगढ़ सीबीआई कोर्ट के उस फैसले को रद्द किए जाने की हाई कोर्ट से मांग की थी, जिसके तहत सीबीआई कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत रद्द कर दी थी. यह याचिका फरवरी में दायर की गई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.

इसी दौरान कोरोना के चलते हाईकोर्ट में कामकाज बंद हो गया तो जैदी ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर कहा कि एक तो वह पहले से ही हाइपरटेंशन और डिसलिपिडेमिया के मरीज हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता. साथ ही उन्हें डर है कि वे जेल में कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं. इस अर्जी को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था और अब मुख्य याचिका को भी खारिज कर दिया है.

यह केस अब चंडीगढ़ की सीबीआई कोर्ट में चल रहा है. पहले पूर्व आईजी जैदी को सीबीआई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी हुई थी. सीबीआई ने पूर्व आईजी जैदी की अंतरिम जमानत खारिज किए जाने तथा गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की थी. 24 जनवरी को सीबीआई कोर्ट ने जैदी की दी हुई अंतरिम जमानत खारिज कर दी थी.

शिमला/चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश के पूर्व आईजी जहूर जैदी को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से झटका लगा है. कोटखाई में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले से जुड़े सूरज की हिरासत में मौत मामले में आरोपी पूर्व आईजी जहूर जैदी द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने की मांग को ने खारिज कर दिया है. इससे पहले भी जैदी ने कोरोना संक्रमण के डर से अंतरिम जमानत मांगी थी, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया था.

जैदी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चंडीगढ़ सीबीआई कोर्ट के उस फैसले को रद्द किए जाने की हाई कोर्ट से मांग की थी, जिसके तहत सीबीआई कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत रद्द कर दी थी. यह याचिका फरवरी में दायर की गई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.

इसी दौरान कोरोना के चलते हाईकोर्ट में कामकाज बंद हो गया तो जैदी ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर कहा कि एक तो वह पहले से ही हाइपरटेंशन और डिसलिपिडेमिया के मरीज हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता. साथ ही उन्हें डर है कि वे जेल में कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं. इस अर्जी को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था और अब मुख्य याचिका को भी खारिज कर दिया है.

यह केस अब चंडीगढ़ की सीबीआई कोर्ट में चल रहा है. पहले पूर्व आईजी जैदी को सीबीआई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी हुई थी. सीबीआई ने पूर्व आईजी जैदी की अंतरिम जमानत खारिज किए जाने तथा गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की थी. 24 जनवरी को सीबीआई कोर्ट ने जैदी की दी हुई अंतरिम जमानत खारिज कर दी थी.

Last Updated : Sep 2, 2020, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.