ETV Bharat / city

PM Modi Chamba Visit: मोदी से पहले पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी आ चुके हैं चंबा, आजादी से पहले भी यहां आए थे नेहरू - Indira Gandhi Chamba Visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चंबा दौरे पर (PM Modi Chamba Visit)आ रहे हैं. चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में पीएम मोदी भव्य रैली को संबोधित करने वाले हैं. एक हजार साल से अधिक पुराने ऐतिहासिक शहर चंबा में आने वाले नरेंद्र मोदी देश के तीसरे प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू व इंदिरा गांधी भी यहां आ चुके हैं. जवाहरलाल नेहरू वर्ष 1954 में चंबा में आए थे. वहीं, इंदिरा गांधी ने वर्ष 1982 में चंबा दौरे पर आयी थीं. पढ़ें पूरी खबर...

PM Modi Chamba Visit
मोदी से पहले पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी आ चुके हैं चंबा
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 7:52 AM IST

Updated : Oct 13, 2022, 8:05 AM IST

शिमला: पीएम मोदी आज एक बार फिर से हिमाचल के चंबा दौरे पर आ रहे हैं. एक हजार साल से अधिक पुराने ऐतिहासिक शहर चंबा में आने वाले नरेंद्र मोदी देश के तीसरे प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू व इंदिरा गांधी भी यहां आ चुके हैं. इंदिरा गांधी ने चंबा के चौगान मैदान में जनसभा को संबोधित किया है. ये 1982-83 की बात है. (PM Modi in Himachal) (PM Modi Chamba Visit)

वहीं, जवाहरलाल नेहरू वर्ष 1954 में चंबा में आए हैं. पंडित नेहरू आजादी से पहले भी वर्ष 1925 में चंबा (Pandit Jawaharlal Nehru Chamba Visit) आ चुके हैं. नरेंद्र मोदी चंबा की यात्रा करने वाले तीसरे प्रधानमंत्री हैं. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने चंबा में आकर भूरि सिंह संग्रहालय को निहारा था. उन्होंने चंबा में नेहरू पार्क का शिलान्यास किया था और एक जनसभा को भी संबोधित किया था. वरिष्ठ मीडिया कर्मी और संपादक हेमंत कुमार के अनुसार पंडित जवाहरलाल नेहरू ने जनसभा को अंग्रेजी में संबोधित किया था. इससे पहले वे वर्ष 1925 में भी चंबा आए थे. तब यहां राजा राम सिंह का शासन था. पंडित नेहरू तब परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चंबा अस्पताल के साथ स्थित डाक बंगला में ठहरे थे. वर्ष 1954 में पंडित नेहरू डलहौजी के शताब्दी समारोह में आए थे.

हिमाचल दौरे पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू
फोटो.

इंदिरा गांधी ने वर्ष 1982 में चंबा की यात्रा (Indira Gandhi Chamba Visit) की. उनके साथ कांग्रेस के कद्दावर नेता और मुख्यमंत्री रामलाल ठाकुर भी थे. उन्होंने सागरचंद्र नैयर के समर्थन में चंबा के चौगान मैदान में जनसभा की थी. चुनाव में नैयर जीते थे और किशोरी लाल पराजित हुए थे. अब चौगान मैदान में जनसभा करने वाले इंदिरा गांधी के अलावा नरेंद्र मोदी दूसरे पीएम होंगे. इंदिरा गांधी ने चंबा यात्रा का जिक्र अपनी किताब माई ट्रुथ में भी किया है.

हिमाचल दौरे पर इंदिरा गांधी.
फोटो.

चंबा में पीएम मोदी की रैली: अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंबा आ रहे हैं. वे यहां से जलविद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. चंबा का चौगान मैदान एक किलोमीटर लंबा व 75 मीटर चौड़ा है. यहां भाजपा ने एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है. चंबा में पीएम के दौरे को देखते हुए आसपास के स्कूलों में अवकाश रखा गया है. करीब सात सौ सरकारी बसें जनसभा के लिए लगाई गई हैं. इससे डेढ़ हजार के करीब रूट प्रभावित होंगे. (PM Modi Himachal Rally)

चंबा में इंदिरा गांधी.
फोटो.

ये भी पढ़ें: आज चंबा से चुनावी बिगुल फूंकेंगे PM मोदी, ऊना में बल्क ड्रग फार्मा, वंदे भारत एक्सप्रेस समेत देंगे कई सौगात

शिमला: पीएम मोदी आज एक बार फिर से हिमाचल के चंबा दौरे पर आ रहे हैं. एक हजार साल से अधिक पुराने ऐतिहासिक शहर चंबा में आने वाले नरेंद्र मोदी देश के तीसरे प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू व इंदिरा गांधी भी यहां आ चुके हैं. इंदिरा गांधी ने चंबा के चौगान मैदान में जनसभा को संबोधित किया है. ये 1982-83 की बात है. (PM Modi in Himachal) (PM Modi Chamba Visit)

वहीं, जवाहरलाल नेहरू वर्ष 1954 में चंबा में आए हैं. पंडित नेहरू आजादी से पहले भी वर्ष 1925 में चंबा (Pandit Jawaharlal Nehru Chamba Visit) आ चुके हैं. नरेंद्र मोदी चंबा की यात्रा करने वाले तीसरे प्रधानमंत्री हैं. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने चंबा में आकर भूरि सिंह संग्रहालय को निहारा था. उन्होंने चंबा में नेहरू पार्क का शिलान्यास किया था और एक जनसभा को भी संबोधित किया था. वरिष्ठ मीडिया कर्मी और संपादक हेमंत कुमार के अनुसार पंडित जवाहरलाल नेहरू ने जनसभा को अंग्रेजी में संबोधित किया था. इससे पहले वे वर्ष 1925 में भी चंबा आए थे. तब यहां राजा राम सिंह का शासन था. पंडित नेहरू तब परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चंबा अस्पताल के साथ स्थित डाक बंगला में ठहरे थे. वर्ष 1954 में पंडित नेहरू डलहौजी के शताब्दी समारोह में आए थे.

हिमाचल दौरे पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू
फोटो.

इंदिरा गांधी ने वर्ष 1982 में चंबा की यात्रा (Indira Gandhi Chamba Visit) की. उनके साथ कांग्रेस के कद्दावर नेता और मुख्यमंत्री रामलाल ठाकुर भी थे. उन्होंने सागरचंद्र नैयर के समर्थन में चंबा के चौगान मैदान में जनसभा की थी. चुनाव में नैयर जीते थे और किशोरी लाल पराजित हुए थे. अब चौगान मैदान में जनसभा करने वाले इंदिरा गांधी के अलावा नरेंद्र मोदी दूसरे पीएम होंगे. इंदिरा गांधी ने चंबा यात्रा का जिक्र अपनी किताब माई ट्रुथ में भी किया है.

हिमाचल दौरे पर इंदिरा गांधी.
फोटो.

चंबा में पीएम मोदी की रैली: अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंबा आ रहे हैं. वे यहां से जलविद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. चंबा का चौगान मैदान एक किलोमीटर लंबा व 75 मीटर चौड़ा है. यहां भाजपा ने एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है. चंबा में पीएम के दौरे को देखते हुए आसपास के स्कूलों में अवकाश रखा गया है. करीब सात सौ सरकारी बसें जनसभा के लिए लगाई गई हैं. इससे डेढ़ हजार के करीब रूट प्रभावित होंगे. (PM Modi Himachal Rally)

चंबा में इंदिरा गांधी.
फोटो.

ये भी पढ़ें: आज चंबा से चुनावी बिगुल फूंकेंगे PM मोदी, ऊना में बल्क ड्रग फार्मा, वंदे भारत एक्सप्रेस समेत देंगे कई सौगात

Last Updated : Oct 13, 2022, 8:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.