शिमला: हिमाचल के गांव अब ई-ग्राम सचिवालय की सुविधा से लैस होंगे. इससे ग्रामीणों को जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र, परिवार की नकल की कॉपी ऑनलाइन, ई-ग्राम सचिवालय तथा लोकमित्र केन्द्र से प्राप्त हो सकेगी. इसके अलावा बिजली व पानी के बिल को भी इस केन्द्र के माध्यम से जमा करवा सकते हैं. ड्राइविंग लाइसेंस, हथियार लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा पासपोर्ट के लिए भी इस केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ई-ग्राम सचिवालय का शुभारंभ
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने खंड विकास कार्यालय मशोबरा में पांच लाख से निर्मित ई-ग्राम सचिवालय का शुभारम्भ करते हुए कहा कि ई-ग्राम सचिवालय तथा लोकमित्र केन्द्र पायलट परियोजना से 3614 पंचायतें जोड़ी जाएंगी. उन्होंने कहा कि यह पायलट परियोजना हिमाचल में पहली परियोजना है, जो इस क्षेत्र की जनता को ई-ग्राम सचिवालय से सभी सुविधाएं प्रदान करेगी.
कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी जरूरी
मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप के विषय में कहा कि हर व्यक्ति को स्वयं इस महामारी से जहां बचाव करना जरूरी है, वहीं अपने घर के आस-पास बुजुर्गों तथा बच्चों को भी महामारी के विषय में जागरूक करना चाहिए. उन्हें स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी, मास्क का उपयोग तथा सेनिटाइजर का उपयोग समय-समय पर करते रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें: यूजी और पीजी डिग्री कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य