शिमला: विधानसभा का बजट सत्र आज से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया (Himachal assembly budget session started) है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) के अभिभाषण (himachal budget session) के साथ हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत हुई.
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया. विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि बजट भाषण में केंद्र सरकार (Mukesh Agnihotri on central government) का गुणगान किया जा रहा है और आभार जताया जा रहा है. चार सालों में केंद्र सरकार से हिमाचल को कोई भी मदद नहीं मिल पाई है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम दिल्ली जाते हैं और वहां से खाली हाथ लौट आते हैं. हिमाचल दौरे के दौरान भी पीएम ने कोई मदद की घोषणा नहीं की. सदन को गुमराह किया जा रहा है. ये सरकार पूरी तरह से नाकाम हो गई है और जनता नकार चुकी है. प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. आज प्रदेश में माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.
बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया. किसान-बागवान परेशान हैं. आज किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रहा है. सरकार के दावे हवा-हवाई साबित हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार कह रही है कि आर्थिक रुप से बड़ा अच्छा प्रबंधन किया है, लेकिन वास्तव में आर्थिक रुप में दिवालियापन निकल गया है. हर दूसरे महीने कर्ज लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Himachal Budget Session: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ बजट सत्र