नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के गोली मारने वाले बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. सड़क के बाद अब संसद में भी विपक्षी दलों ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन दिनों संसद का बजट सत्र चल रहा है और सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी दलों के सांसदों ने अनुराग ठाकुर के बयान पर जमकर हंगामा किया.
दरअसल सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही के साथ ही विपक्ष ने CAA के विरोध में हंगामा करना शुरू कर दिया था. लेकिन जैसे ही अनुराग ठाकुर प्रश्नकाल में पूछे जा रहे सवालों का जवाब देने के लिए उठे विपक्षी दलों ने अनुराग ठाकुर के गोली वाले बयान पर जोरदार हंगामा किया. लोकसभा में अनुराग ठाकर जब-जब जवाब देने के लिए खड़े होते विपक्षी दलों का हंगामा और बढ़ जाता. कांग्रेस से लेकर सपा, बसपा समेत तमाम विपक्षी दलों ने खूब हंगामा किया. सदन में नारेबाजी होती रही, 'अनुराग ठाकुर शेम शेम' और 'गोली मारना बंद करो' के नारे लगाए गए.
बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक जनसभा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने एक विवादित नारा लगवाया था. अनुराग ठाकुर ने नारे लगवाते हुए बोला था कि ''देश के गद्दारों को गोली मारो....को''. अनुराग ठाकुर के विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने भी एक्शन लेते हुए उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के लिए रोक लगा दी थी.