शिमला: कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रभाव के चलते आईजीएमसी में सामान्य ओपीडी की टाइमिंग में बदलाव किया जा रहा है. 22 अप्रैल से आईजीएमसी में रूटीन ओपीडी की पर्ची अब सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही बनेगी. इसकी जानकारी आइजीएमसी एमएस डॉ. जनकराज ने देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, इस कारण ओपीडी में बदलाव किया जा रहा है.
लोगों से ई-संजीवनी का लाभ लेने की अपील
जनकराज ने बताया कि अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह ई-संजीवनी के माध्यम से डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं. गौर रहे कि सोमवार को आईजीएमसी में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने एक बैठक ली थी, जिसमें कोविड के दौरान बेहतर सुविधा देने के निर्देश दिए थे. इस दौरान ओपीडी टाइमिंग पर भी चर्चा हुई थी.
हर रोज 2800 मरीज करवाते हैं इलाज
इसके अलावा जनकराज ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन 2800 के लगभग मरीज अपना इलाज करवाने आते है. गर्मियो में अप्रैल से जून तक अस्पताल अधिक मरीज आते हैं और ओपीडी 3500 के लगभग जाती है.
आईजीएमसी में पर्ची बनने का समय
समान्यता आईजीएमसी में पर्ची 5 बजे तक बनती है, लेकिन अब यह समय कोरोना संक्रमण के कारण घटाकर 8 से 1 बजे तक किया जा रहा. डॉ. जनक ने बताया कि आपातकाल पहले की तरह चलता रहेगा. उनका कहना था कि अगर जरूरी ना हो तो लोग घर से बाहर न जाये और जरूरी हो तो मास्क पहन कर रहे और नियमों का पालन करते रहे.
ये भी पढ़ेंः IGMC के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट