ETV Bharat / city

वीकेंड पर भी शिमला में पर्यटकों की आमद रही कम, होटलों में मात्र दस फीसदी बुकिंग - वीकेंड पर होटलों में बुकिंग रही कमी

अन्य राज्यों में वीकेंड पर लगाए गए लॉकडाउन के चलते इस बार शनिवार और रविवार के दिन शिमला के होटलों में दस फीसदी ही बुकिंग रही. आमतौर पर वीकेंड पर ही शिमला में आने वाले पर्यटकों की संख्या अधिक होती है, लेकिन इस बार वीकेंड पर शिमला में पर्यटक कम ही नजर आए.

only ten percent booking in hotels on weekends in shimla
वीकेंड पर शिमला में पर्यटकों की आमद रही कम
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 10:06 PM IST

शिमला: कोरोना वायरस के चलते बाहरी राज्यों में लगे प्रतिबंध का असर हिमाचल के पर्यटन पर भी पड़ने लगा है. शिमला के होटलों में एक सप्ताह पहले जो बुकिंग 50 से 70 फीसदी थी, जो कि अब 10 फीसदी तक पहुंच गई है. इस बार वीकेंड पर हिल्स क्वीन शिमला में पर्यटक भी अधिक नहीं दिखे.

वीकेंड पर शिमला में पर्यटकों की आमद रही कम

अन्य राज्यों में वीकेंड पर लगाए गए लॉकडाउन के चलते इस बार शनिवार और रविवार के दिन शिमला के होटलों में दस फीसदी ही बुकिंग रही. आमतौर पर वीकेंड पर ही शिमला में आने वाले पर्यटकों की संख्या अधिक होती है, लेकिन इस बार वीकेंड पर शिमला में पर्यटक कम ही नजर आए.

वीकेंड पर होटलों में बुकिंग रही कमी

वहीं, शिमला के होटलों की बात की जाए तो यहां भी वीकेंड पर बुकिंग बेहद कम रही. शिमला के पड़ोसी राज्यों से अक्सर पर्यटक पहुंचते हैं. गर्मियों से निजात पाने के लिए शिमला के हसीन मौसम का मजा लेने के लिए वीकेंड पर पर्यटकों का आना इस माह से शुरू हो जाता है. वीकेंड होने के चलते पर्यटक भी अपना प्लान शिमला के लिए बनाते हैं, लेकिन देश के अन्य राज्यों में वीकेंड पर ही अब लॉकडाउन लगा दिया गया है.

होटलों का कारोबार ठप

ऐसे में वीकेंड पर होटलों का कारोबार ठप पड़ गया है. शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने बताया कि देश के अन्य राज्यों में वीकेंड पर लगे लॉकडाउन का असर शिमला के होटल व पर्यटन कारोबार पर पड़ रहा है. इस वीकेंड पर होटलों में बुकिंग 10 फीसदी तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: शांता कुमार के बयान पर सीएम जयराम ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

शिमला: कोरोना वायरस के चलते बाहरी राज्यों में लगे प्रतिबंध का असर हिमाचल के पर्यटन पर भी पड़ने लगा है. शिमला के होटलों में एक सप्ताह पहले जो बुकिंग 50 से 70 फीसदी थी, जो कि अब 10 फीसदी तक पहुंच गई है. इस बार वीकेंड पर हिल्स क्वीन शिमला में पर्यटक भी अधिक नहीं दिखे.

वीकेंड पर शिमला में पर्यटकों की आमद रही कम

अन्य राज्यों में वीकेंड पर लगाए गए लॉकडाउन के चलते इस बार शनिवार और रविवार के दिन शिमला के होटलों में दस फीसदी ही बुकिंग रही. आमतौर पर वीकेंड पर ही शिमला में आने वाले पर्यटकों की संख्या अधिक होती है, लेकिन इस बार वीकेंड पर शिमला में पर्यटक कम ही नजर आए.

वीकेंड पर होटलों में बुकिंग रही कमी

वहीं, शिमला के होटलों की बात की जाए तो यहां भी वीकेंड पर बुकिंग बेहद कम रही. शिमला के पड़ोसी राज्यों से अक्सर पर्यटक पहुंचते हैं. गर्मियों से निजात पाने के लिए शिमला के हसीन मौसम का मजा लेने के लिए वीकेंड पर पर्यटकों का आना इस माह से शुरू हो जाता है. वीकेंड होने के चलते पर्यटक भी अपना प्लान शिमला के लिए बनाते हैं, लेकिन देश के अन्य राज्यों में वीकेंड पर ही अब लॉकडाउन लगा दिया गया है.

होटलों का कारोबार ठप

ऐसे में वीकेंड पर होटलों का कारोबार ठप पड़ गया है. शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने बताया कि देश के अन्य राज्यों में वीकेंड पर लगे लॉकडाउन का असर शिमला के होटल व पर्यटन कारोबार पर पड़ रहा है. इस वीकेंड पर होटलों में बुकिंग 10 फीसदी तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: शांता कुमार के बयान पर सीएम जयराम ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.