शिमलाः राजधानी में प्याज की कीमतों में भारी गिरावट आने से आम लोगों को राहत मिली है. मंगलवार को सब्जी मंडी में 60 रुपये प्रति किलो प्याज बिक रहा था तो वहीं, बुधवार को प्याज के दाम 50 रुपये प्रति किलो होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
वहीं, सरकारी डिपो में अभी भी 64 रुपये किलो के हिसाब से प्याज बेचा जा रहा है. इस पर आम जनता ने सवाल खड़े किए है. स्थानीय निवासी सुभाष वर्मा ने कहा कि जब शिमला में प्याज 140 रुपये प्रति किलो प्याज बिक रहा था तब सरकार ने सस्ता प्याज नहीं बेचा. अब बाजार में 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बिक रहा है, तो सरकार डिपो में 64 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेच रही है.
वहीं, स्थानीय निवासी मनु अग्रवाल ने भी इस पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि सरकार को कीमत पर नियंत्रित रखना चाहिए. बता दें कि कुछ समय पहले प्याज की कीमतों में भारी उछाल आने से जनता परेशान थी. प्याज की कीमतें 140 से 150 रुपये प्रति किलो हो गई थी. ऐसे में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने खाद्य आपूर्ति विभाग के डिपुओं में प्याज की सप्लाई भेजी थी, लेकिन अब प्याज के दाम कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.