ETV Bharat / city

IGMC में स्क्रब टाइफस की वजह से एक और मौत, 19 सितंबर को भर्ती हुई थी महिला

आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस के कारण एक महिला की मौत हुई है. चौपाल की रहने वाली महिला 19 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुई थी.

scrub typhus IGMC
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 7:17 AM IST

शिमला: आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस से मंगलवार को 9वीं मौत हुई है. मृतक महिला की पहचान मट्ठी देवी(65) के रूप में हुई है. आईजीएमसी में 1780 के टेस्ट करवाए गए हैं, जिनमें 168 मामले पॉजिटिव आए हैं.

बता दें कि चौपाल की रहने वाली महिला को 19 सितंबर को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया था. पांच दिन तक अस्पताल में स्क्रब टाइफस से मट्ठी देवी ने लड़ाई लड़ी लेकिन मंगलवार को उसकी मृत्यु हो गई. इससे पहले राज्य में स्क्रब टाइफस से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि शनिवार को भी 16 साल की पल्लवी की स्क्रब टाइफस की वजह से मौत हो गई. इसके अलावा मंगलवार को 50 से ज्यादा लोगों ने स्क्रब टाइफस का टेस्ट करवाया जिनमें दस लोग सोमवार को पॉजिटिव पाए गए हैं.

शिमला: आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस से मंगलवार को 9वीं मौत हुई है. मृतक महिला की पहचान मट्ठी देवी(65) के रूप में हुई है. आईजीएमसी में 1780 के टेस्ट करवाए गए हैं, जिनमें 168 मामले पॉजिटिव आए हैं.

बता दें कि चौपाल की रहने वाली महिला को 19 सितंबर को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया था. पांच दिन तक अस्पताल में स्क्रब टाइफस से मट्ठी देवी ने लड़ाई लड़ी लेकिन मंगलवार को उसकी मृत्यु हो गई. इससे पहले राज्य में स्क्रब टाइफस से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि शनिवार को भी 16 साल की पल्लवी की स्क्रब टाइफस की वजह से मौत हो गई. इसके अलावा मंगलवार को 50 से ज्यादा लोगों ने स्क्रब टाइफस का टेस्ट करवाया जिनमें दस लोग सोमवार को पॉजिटिव पाए गए हैं.

Intro:आईजीएमसी में स्क्रब टायफस से महिला की मौत अबतक हुई 9वी मौत
शिमला।
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में स्क्रब से मंगलवार को नवीं मौत हुई है । मंगलवार को इसका शिकार 65 साल की मट्ठी देवी हुई। चौपाल की रहने

वाली महिला को 19  सितंबर को परिजनों ने अस्पताल में एडमिट करवाया था।
Body:पांच दिन तक अस्पताल में स्क्रब से पल्लवी ने लड़ाई लड़ी  लेकिन मंगलवार को को मृत्यु हो गई। इससे पहले राज्य में स्क्रब से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को ही 16 साल की पल्लवी ने स्क्रब की लड़ाई से दम तौड़ा था। इनके अलावा मंगलवार को 50 से ज्यादा लोगों ने टेस्ट करवाए। सोमवार को दस लोग पाजटिव पाए गए थे,।
Conclusion:1780 के टेस्ट, 168 मामले पाजटिव आईजीएमसी में अभी तक 1780 लोगों ने स्क्रब का टेस्ट करवाए हैं। इसमें से 168 लोग हिमाचल में पाजटिव पाए गए हैं। अभी तक इस बीमारी से नौ लोगों की मौत हुई है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.