शिमला: जिले में सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. नए मामले में चौपाल के नेरवा में खाई में कार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात नेरवा थाना क्षेत्र से लगभग 10 किलोमीटर दूर शामठा के पास शामठा-टिक्करी सड़क (Shamtha-Tikri road) पर एक मारुति UA07D-8436 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.
दुर्घटना की जानकारी रविवार सुबह करीब 9 बजे उस समय मिली, जब कोई व्यक्ति गाड़ी लेकर शामठ सड़क से गुजर रहा था. उसकी नजर अचानक खाई में लुढ़की गाड़ी पर पड़ी. इसके बाद व्यक्ति ने फौरन इसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी. प्रारंभिक जांच के अनुसार इस गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान निकाराम गांव पलौन, डाकघर ईडा, तहसील नेरवा जिला शिमला उम्र 35 वर्ष के रूप में की गई है.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम (post mortem of dead body) करवाने के लिए सिविल अस्पताल नेरवा (Civil Hospital Nerwa) भेज दिया है. एसपी मोहित चावला (SP Mohit Chawla) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लगा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस की कार्रवाई, 310 ग्राम चरस के साथ 2 युवक को किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: बड़ा सवाल: अनिल खाची से किसको था बैर, जयराम सरकार ने समय से पहले क्यों हटाए मुख्य सचिव