शिमला: एक तरफ देश में कोरोना संक्रमित लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. शिमला में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री आवास में एक और चालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. चालक की कोरोना रिपोर्ट सोमवार देर रात पॉजिटिव आई है. चालक ग्रैंड होटल में क्वारंटाइन किया गया था. मुख्यमंत्री निवास में कुछ दिन पहले पॉजिटिव आए सुरक्षा कर्मियों के संपर्क में आने से चालक पॉजिटिव आया है. चालक ओक ओवर में स्थायी नहीं था.
बता दें कि है इससे पहले भी सीएम सिक्योरटी में एक पायलट कोरोना पॉजिटिव आया था. मुख्यमंत्री का पायलट व एस्कॉर्ट में तैनात एक जवान की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. शिमला में कोरोना के मामले 233 पहुंच चुके हैं जिसमें 62 एक्टिव केस है. वहीं, कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई है.169 लोग कोरोना से स्वस्थ हो गए हैं.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले 4174 पहुंच चुके हैं. इनमें 1281 एक्टिव केस हैं. वहीं, 2834 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना से 17 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- फर्जी डिग्री मामले पर राणा का सरकार से सवाल, आखिर इतने बड़े फर्जीवाड़े पर सरकार क्यों है खामोश?
ये भी पढ़ें- बिक्रम सिंह ने जस्वां प्रागपुर के अप्पर कलोहा में की विकास कार्यों की समीक्षा