रामपुर: शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है. घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है. रामपुर के किस्त के नजदीक यू-टर्न पर कार और बाइक में भिड़ंत हो गई. पुलिस को घटना की सूचना देते हुए स्थानीय लोगों ने घायल को खनेरी अस्पताल में भर्ती कराया.
दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ है. गनीमत रही कि बाइक सवार आगे से आ रही बस की चपेट में व्यक्ति नहीं आया. घायल व्यक्ति की पहचान किन्नौर निवासी अंकुश के रूप में हुई है. पुलिस को सूचना देते हुए घायल को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. हालांकि हादसे में रोहड़ू निवासी बाइक चालक अजय बाल बाल बच गया.
सूचना मिलते ही रामपुर थाना पुलिस विभाग से एसआई रंजना शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंची और दुर्घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस ने घटना के बाद यातायात को बहाल कराया. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना की आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. बता दें कि, रामपुर और आसपास के इलाके में आए दिन ओवरस्पीड की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं.