लाहौल स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति (District Lahaul Spiti) में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद यहां लगातार पर्यटकों की आवाजाही बढ़ रही है. बाहरी राज्यों से भी सैकड़ों वाहन रोजाना अटल टनल होकर लाहौल घाटी पहुंच रहे हैं और यहां कि स्वच्छ हवा व शानदार मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. बीते दिन वीरवार को भी 4003 वाहनों ने अटल टनल को आर पार किया है. जिसमें हिमाचल व बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों के वाहनों की संख्या काफी अधिक रही. वहीं, लाहौल स्पीति में बर्फबारी (Snowfall in Lahaul Spiti) के बाद ठंडक बढ़ गई है.
वहीं, देश के विभिन्न महानगरों में बीते दिनों से प्रदूषण का स्तर भी काफी बढ़ गया है. ऐसे में स्वच्छ हवा व ठंडे मौसम की आस में पर्यटक लाहौल घाटी व रोहतांग दर्रे (Lahaul Valley and Rohtang Pass) का रुख कर रहे हैं. बीते दिनों दीवाली के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भी प्रदूषण (Pollution in capital Delhi) का स्तर काफी बढ़ गया था और वहां सरकार के द्वारा लोगों को घरों से बाहर न निकलने की भी अपील की गई थी. ऐसे में अब बाहरी राज्यों से लोग हिमाचल की वादियों का रुख करने लगे हैं. इसके अलावा बर्फ का समंदर कहे जाने वाले 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे में बर्फ का दीदार करने के लिए देश भर से पर्यटक पहुंच रहे हैं.
दर्रे में दो फीट से अधिक बर्फ की मोटी परत बिछी हुई है. दर्रे के साथ-साथ पर्यटक लाहौल की ओर अटल टनल नॉर्थ पोर्टल व सिस्सू में भी बर्फ के बीच अठखेलियां करते नजर आए. सड़क पर बर्फ की परत जमी होने से जोखिम भी बढ़ा है. प्रशासन ने सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की सलाह दी है. शुक्रवार को मनाली सहित लाहुल घाटी (Lahaul Valley And Manali) में धूप खिली रही. मौसम साफ होने पर प्रशासन ने रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बहाल रखा.
पर्यटन कारोबारी दीपक व पूर्ण ने बताया कि मनाली पहुंचे सैलानी (tourists reached manali) अटल टनल होते हुए लाहौल और उसके बाद रोहतांग जाने के लिए प्राथमिकता दे रहे हैं. सैलानी यहां बर्फ के बीच मौज-मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि दर्रे से 2 किलोमीटर पीछे ही बर्फ जमने से अधिकतर वाहन यहां नहीं पहुंच रहे हैं. सैलानियों को राहनीनाला से आगे रोहतांग तक का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है. वहीं, मनाली के एसडीएम डाक्टर सुरेंद्र ठाकुर (Manali SDM Dr. Surendra Thakur) ने बताया कि मौसम साफ रहने के चलते शुक्रवार को रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए बहाल रहा. दर्रे पर पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर निर्भर (tourists movement depends on the weather) रहेगी.
ये भी पढें :सिरमौर पुलिस ने नशे की बड़ी खेप की बरामद, 3.551 किलोग्राम चरस के साथ 2 गिरफ्तार